
फाजिल्का/अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। जंगली जीव रक्षा विभाग की टीम ने अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रयासों से शहर में नाकाबंदी कर जीप में सवार पिता-पुत्र को मारे गए तीतरों सहित काबू कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विभाग ने इनको माननीय न्यायाधीश जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया है। Abohar News
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा आॅल इंडिया के सीनियर उपाध्यक्ष रमेश बिश्नोई ने जंगली जीव विभाग के अधिकारियों को रात्रि करीब साढेÞ 10 बजे सूचना दी कि शहर में एक ग्रे रंग की जीप में सवार दो लोग तीतरों को मारकर ला रहे है जिस पर विभाग के रेंज अधिकारी मंगत राम, ब्लाक अधिकारी मनजीत सिंह, वनगार्ड श्रीमती रमनदीप कौर, चालक सहीराम, अनमोल सिंह व महल सिंह ने हनुमानगढ़ रोड स्थित सिटी वाक माल के पास नाकाबंदी कर ली। Abohar News
उन्होंने जब उक्त जीप को रुकवाकर जीप की तलाशी ली तो उसमें रखे संतरी व क्रीम रंग के लिफाफों में मारे गए 3 तीतर, 1 ऐयरगन, 121 छर्रे जो कि स्टील की डिब्बी में बंद थे बरामद हुए। जीप सवार लोगों से पूछताछ करने पर उनकी पहचान अनूपजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह व उसका बेटा मनशेर सिंह निवासी न्यू सूरज नगरी गली नंबर 5 अबोहर के रुप में हुई। विभागीय टीम ने पकड़े गए लोगों को जीप सहित काबू करते हुए उनके खिलाफ जंगली जीव सुरक्षा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिन्हें आज अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। Abohar News
यह भी पढ़ें:– पिकअप गाड़ी की टक्कर से होमगार्ड की दर्दनाक मौत