कपूरथला
सीआईए स्टाफ ने रेलवे का नकली एसपी बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में फिरोजपुर के गांव सोडेवाला के युवक और उसके पिता को अरेस्ट किया है। आरोपी पंजाब भर में 30 युवकों से 30 लाख रुपए ठग चुके हैं। अब उनका टारगेट कपूरथला था।
ये लोग आरसीएफ में भर्ती के नाम पर ठगी की कोशिश में थे, लेकिन धरे गए। रौब जमाने के लिए आरोपी सुरजीत आरआरबी-सीनियर सुपरिंटेंडेंट का बैज लगी वर्दी पहनता और अंग्रेजी बोलता।
कार पर ‘गवर्नमेंट ऑफ इंडिया’ का स्टिकर और दो गनमैन का रौब दिखाकर वह रेलवे में क्लर्क और आरपीएफ में भर्ती करवाने के नाम पर कई युवकों को ठगता रहा। कपूरथला पहुंचने पर सीआईए टीम ने उसे व उसके पिता महल सिंह को अरेस्ट कर लिया। उनपर बठिंडा, फिरोजपुर और बरनाला में धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।