Fatehgarh Sahib Train Accident: फतेहगढ़ साहिब (अमित शर्मा)। पंजाब में रविवार तड़के सरहिंद के माधोपुर के पास 2 मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे दो लोको पायलट घायल हो गए। सरहिंद के माधोपुर के पास सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जहां रेलवे की 2 मालगाड़ियां आपस में टकरा गई हैं, दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। दोनों को अब पटियाला के राजेंद्रा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बचाव एवं राहत कार्य के लिए डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार जुटे हुए हैं। Train Accident
यह हादसा मालगाड़ियों के लिए समर्पित फ्रेट कॉरिडोर कॉपोर्रेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड ट्रैक पर न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि यहां कोयले से लदी 2 मालगाड़ियां खड़ी थीं, उन्हें पंजाब के रोपड़ जाना था। एक मालगाड़ी का इंजन दूसरे से टकरा गया। इसके बाद इंजन पलट गया और अंबाला से जम्मू-तवी आ रही पैसेंजर ट्रेन स्पेशल (04681) में फंस गया। बाद में गाड़ी का दूसरा इंजन चालू कर दिया गया और ट्रैक की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया। हादसे के सूचना मिलने पर डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौके पर पहुंचे और बचाव राहत कार्य में जुट गए। Train Accident
Kejriwal Bail Plea: अरविंद केजरीवाल की बेल पर दिल्ली कोर्ट का आया ये फैसला!