लूट की वारदात मामले को फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने किया हल
- आरोपियों से कार, दो पिस्तौल सहित 8 कारतूस भी हुए बरामद
मंडी गोबिन्दगढ़। (सच कहूँ/अमित शर्मा) जिला फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib Police) की मशहूर लोहा नगरी में बीते दिनों लोहा व्यापारी के कार्यालय से में उसके कारिन्दे को बन्दी बना कर लाखों रूपये की हुई लूट के मामले को जिला पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें:– रोवर्स रेंजर्स को दिया गांठ लगाने का प्रशिक्षण
जानकारी देते फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि मंडी गोबिन्दगढ़ के क्षेत्र मोतिया खान में कृष्णा अलॉयज में हुई लूट के मामले को पुलिस द्वारा हल करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले करीब 4 आरोपियों को लूट की रकम 38 लाख 60 हजार सहित एक वरना कार व दो पिस्तौल सहित 8 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर इस मामले को सुलझाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जांच करते एक आरोपी जिसका नाम जसकरन सिंह निवासी खन्ना है, कृष्णा अलॉयज के नजदीक ही काम करता था व इसे कार्यालय में आने वाले कैश की जानकारी थी। वहीं इसके कुछ साथियों ने इसके साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
ग्रेवाल ने कहा कि इन आरोपियों में रविन्द्र पाल सिंह उर्फ घोड़ा निवासी पटियाला (Fatehgarh Sahib Police) पर पहले भी विभिन्न जिलों के थानों में करीब 6 मामले दर्ज हैं और यह सी कैटागिरी का गैंगस्टर भी है, जबकि दो आरोपी सन्दीप सिंह व संजीव सिंह पर भी कुछ मामले दर्ज हैं और संजीव सिंह जो कि पीओ चला आ रहा था, को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर इनका रिमांड हासिल कर गहनता से जांच की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।