Fatehabad Road Accident: फतेहाबाद में बड़ा सड़क हादसा, माँ-बेटे की मौत

Fatehabad
Road Accident भूना से दवाई लेकर रात को लौट रहे थे Fatehabad

भूना से दवाई लेकर रात को लौट रहे थे | Fatehabad

  • गाँव गिल्लाखेड़ा के पास हुआ हादसा

फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। फतेहाबाद जिले में नेशनल हाईवे पर गांव गिल्लांखेड़ा के पास 2 कारों की टक्कर (Road Accident) में माँ-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, नैनो कार में सवार होकर नेजाडेला निवासी 45 वर्षीय ओम प्रकाश अपनी माँ शांति देवी, मौसेरे भाई सरसा निवासी राकेश, ओम प्रकाश के बेटे रोहताश के साथ भूना से वापस जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वे भूना में कोई दवाई लेने के लिए आए हुए थे। जब वे गिल्लांखेड़ा के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही स्विफ्ट कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में सभी लोगों को चोटें लगीं, जबकि दूसरी कार के डिंग निवासी पंकज को भी चोटें लगीं। महिला शांति देवी और अन्य घायलों को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां शांति देवी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद सभी को रेफर कर दिया गया। ओम प्रकाश को परिजन सरसा ले गए, बाद में ओम प्रकाश ने भी दम तोड़ दिया। Fatehabad Road Accident

यह भी पढ़ें:–शादी के समय जन्मपत्री के साथ मिलाएं ब्लड पत्र : भार्गव