Fatehabad: लूट की नीयत से की थी ठुईयां में सीएससी संचालक की हत्या, नाबालिग सहित 7 आरोपी काबू

Fatehabad News
Fatehabad News: लूट की नीयत से की थी ठुईयां में सीएससी संचालक की हत्या, नाबालिग सहित 7 आरोपी काबू

फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। CSC Operator Murder Case: फतेहाबाद की अपराध शाखा ने मात्र 24 घटें में ही गांव ठुईया में हुई हत्या की वारदात को सुलझाते हुए वारदात को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शक्ति निवासी किठाना जिला कैथल, अभिषेक उर्फ अभी निवासी माजरा रोहेडा जिला कैथल, अंकित निवासी खेडी शेरखां जिला कैथल, सुशील बुडानिया निवासी भट्टू कलां, बिक्रम निवासी बासडा जिला हिसार व रोहताश उर्फ ताशी निवासी पीलीमंदोरी तथा सातवां आरोपी जुनाईल के रुप में हुई है। Fatehabad News

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार पुत्र मान सिंह वासी ठुईया जिला फतेहाबाद करीब दो साल से गांव में धर्मबीरके मकान में ग्राहक सेवा केन्द्र (मिनी शाखा) के नाम से दुकान चलाता था, जिसमें प्रतिदिन करीब 4-5 लाख रुपए का लेन-देन होता है। वारदात की शाम को मृतक प्रदीप अपनी दुकान पर था तथा उसके साथ दुकान में काम करने वाली लड़की 18-19 वर्षीय भी मौजूद थी। सायं करीब 7:10 बजे पर 4 अज्ञात नौजवान लड़के आये जिनमें से 3 लड़के दुकान के अंदर गये तथा प्रदीप पर फायर किये तथा दुकान से एक लैपटॉप साथ ले गये। गोली लगने से संचालक प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।

पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मृतक के चाचा राम सिंह के कथनों पर हत्या का अभियोग अंकित कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश हेतु साक्ष्य जुटाते हुए मौके से दो खाली खोल, एक मिस्ड राउंड बरामद हुआ। तफ्तीश के दौरान लैपटॉप गांव ठुईयां से 3-4 किलोमीटर दूर गांव पीलीमंदोरी की सीमा में फेंका हुआ बरामद हुआ।उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज और अपराध शाखा फतेहाबाद द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश के दौरान संदिग्ध सुशील बुडानिया वासी भट्टू कलां व रोहताश उर्फ ताशी वासी पीलीमंदोरी, विक्रम वासी बासडा जिला हिसार को काबू करके पूछताछ की गई। Fatehabad News

पूछताछ के दौरान सामने आया कि सुशील वासी भट्टू कलां ने भादरा जेल के साथीगण शक्ति वासी किठाना जिला कैथल उम्र 20 वर्ष व उसके साथियों अभिषेक उर्फ अभी वासी माजरा रोहेड़ा जिला कैथल 19 वर्ष, अंकित वासी खेडी शेरखा जिला कैथल उम्र 18 वर्ष, एक जुनाईल जिसकी उम्र 16 वर्ष को बुलाया और विक्रम व रोहताश से मृतक प्रदीप कुमार के ग्राहक सेवा केंद्र की रेकी करवाई और शक्ति, अभिषेक, अंकित, जुनाईल आरोपी को अपनी पूर्व योजना अनुसार पैसे लूटने के लिए मृतक प्रदीप कुमार की सीएससी पर असला सहित भेजा था। जिस पर मृतक प्रदीप द्वारा इनका विरोध करने पर आरोपी शक्ति ने फायर करके उसकी हत्या कर दी।

अपराध शाखा फतेहाबाद प्रभारी यादवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों शक्ति, अभिषेक, अंकित, जुनाईल उक्त को काबू किया। पुछताछ के दौरान आरोपी रोहताश तासी, सुशील बुडानिया, विक्रम, शक्ति के विरुद्ध पहले से ही चोरी, शस्त्र अधिनियम, नशीला पदार्थ अधिनियम, झगडा, हत्या का प्रयास के अभियोग अंकित है । Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– BJP Foundation Day 2025: ”आज का दिन भाजपा के लिए खास, पार्टी स्थापना दिवस व रामनवमी एक साथ”