लंबी जदोजहद के बाद आढ़तियों ने मांगी माफी, हर्जाना भरने का दिया आश्वासन
सच कहूँ/राजू ओढां। रोड़ी के गेहूं खरीद केन्द्र में आढ़तियों द्वारा तोल में गड़बड़ी किए जाने पर किसानों ने खूब बवाल काटा। शनिवार सुबह रोड़ी के खरीद केन्द्र पर गेहूं का तोल कार्य चल रहा था। किसानों को संदेह हुआ कि तोल में गड़बड़ी की जा रही है। सूचना के बाद किसान यूनियन के जिला प्रधान सिकंदर सिंह, जगतार सिंह व अमरिन्द्र सिंह सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे।
उन्होंने किसानों को साथ लेकर अनेक फर्मों पर गेहूं के बैग का तोल चैक किया तो गेहंू में गडबड़ी पाई गई। सामने आया कि न्यूनतम 600 ग्राम व अधिकतम करीब सवा 2 किलो ग्राम गेहूं प्रति बैग अधिक पाया गया। जबकि 50 किलोग्राम गेहूं तोल के साथ 200 ग्राम बैग का वजन तोले जाने का प्रावधान दिया गया है। लेकिन आढ़तियों द्वारा गेहूं के बैगों में अधिक गेहूं भरकर किसानों को मोटा चूना लगाया जा रहा था।
किसानों को मंडियों में आढ़ती लूट रहे सरेआम
सूचना के बाद सुपरीवाइजर तरसेम सिंह व परचेजर ने किसानों को समझाना चाहा लेकिन आक्रोषित किसानों ने उन्हें जब खरी-खरी सुनानी शुरू की तो वे वहां से खिसककर दूर जा बैठे। वहीं सूचना के बाद मार्केट कमेटी कालांवाली के सचिव मेजर सिंह ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की। लेकिन किसानों ने उन्हें भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों को मंडियों में आढ़ती सरेआम लूट रहे हैं। लेकिन इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा। किसानों ने जब उनसे खाली बैग का वजन पूछा तो वे वजन तक नहीं बता पाए। बता दें कि रोड़ी के खरीद केन्द्र में पंजाब के सरदूलगढ़ व रोड़ी से करीब 16 आढ़ती फर्म गेहंू का तोल करती है।
जदोजहद उपरान्त मांगी माफी, भरा हर्जाना
आढ़तियों व किसानों के बीच कई घंटे तक जदोजहद चलती रही। किसानों ने किसी की न सुनते हुए धरना जारी रखा।लंबी चली जदोजहद के बाद आढ़तियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का पता नहीं था कि उनके मजदूरों ने गेहूं अधिक तोल रखी है। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी अनजाने में हुई है, इसलिए उन्हें माफ किया जाए। जिस पर किसानों ने कहा कि आढ़तियों की इस गलती पर जुर्माना लगाया जाए।
किसानों ने कहा कि जितने भी गेहूं के बैग का तोल हुआ है उसके हिसाब से प्रति बैग 500 ग्राम वजन की राशि आढ़ती किसानों को अदा क रेंगे। जिस पर आढ़ती मेलजोल का हवाला देकर बार-बार माफी मांगते रहे। कमेटी सचिव ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि आढ़ती किसानों को 400 ग्राम प्रति बैग के हिसाब से गेहंू की राशि की अदायगी करेंगे। इसके अलावा जिन फर्मों की इस तरह से गडबड़ी मिली है उन्हें कमेटी द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। घंटों चली खींचतान के बाद कमेटी सचिव ने किसानों को जैसे-तैसे कर शांत किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।