आज से 29 फरवरी तक फ्री मिलेगा FASTag

FASTag will be free from today to February 29 - Sach Kahoon News

15 फरवरी से 29 फरवरी, 2020 के बीच मुफ्त उपलब्ध होगा फास्टैग

सच कहूँ, बिजनेस डेस्क

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) एक बार फिर वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक पथकर संग्रह बढ़ाने के इरादे से (FASTag) फास्टैग मुफ्त देने का निर्णय किया है। यानी की अगर आपने गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगवाया है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा कि एनएच पथकर प्लाजा पर फास्टैग के जरिए डिजिटल तरीके से संग्रह बढ़ाने के लिए एनएचएआई ने फास्टैग की 100 रुपये की लागत को नहीं लेने का फैसला किया है। यह 15 फरवरी से 29 फरवरी, 2020 के बीच मुफ्त उपलब्ध होगा।]

डाउनलोड कर सकते हैं  MyFASTag ऐप

आम लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने कई जगहों पर फास्टैग उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। वाहन मालिक अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) के साथ एनएचआई के किसी भी आधिकारिक पॉइंट ऑफ सेल लोकेशन (POS) पर जाकर फास्टैग फ्री में ले सकते हैं। NHAI FASTags को सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों, कॉमन सर्विस सेंटर्स, नेशनल हाइवे टोल प्लाज, ट्रांसपोर्ट हब्स और पेट्रोल पंप आदि से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अपने निकटतम पॉइंट ऑफ सेल लोकेशन का पता करने के लिए वाहन मालिक MyFASTag ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर www.ihmcl.com पर जा सकते हैं या 1033 NH हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

ऐप पर मिलेगी सारी जानकारी

आप अपने निकटतम पॉइंट ऑफ सेल लोकेशन का पता करने के लिए वाहन मालिक MyFASTag ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप पर आपको अपने टोल की राशि और उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
ऐप के माध्यम से आप प्रीपेड भुगतान भी कर पाएंगे।

जानें क्‍या है फास्‍टैग

फास्‍टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग है जो गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगेगा। वाहनों पर लगा यह टैग इलेक्ट्रॉनिक तरह से पढ़ा जाता है। टोल प्‍लाजा पर लगे कैमरे इसे स्‍कैन कर लेंगे और रकम अपने आप कट जाएगी। इसके बाद टोल का फाटक खुल जाएगा और आप अपने सफर पर आगे निकल सकते हैं यानी आपको कैश से भुगतान नहीं करना होगा।

FASTag के फायदे

  • टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों और ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।
  • साथ ही प्रदूषण में भी कमी होगी।
  • क्योंकि जब गाड़ियां कम समय के लिए टोल पर रुकेंगी तो उनका ईंधन कम जलेगा ।
  • और इससे प्रदूषण में भी कमी होगी।
  •  कई तय टोल के हिसाब से वाहन चालक के पास कई बार खुल्ले रुपए नहीं होते जिससे लोगों का काफी टाइम खराब होता है।
  • लेकिन अब डिजिटल पेमेंट होने के कारण टोल प्लाजा पर यातायात सुचारू हो जाएगा।
  • इसके अलावा टोल टैक्‍स पर सरकार 2.5 फीसदी तक का कैशबैक दे रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।