Cricket News: इस तेज गेंदबाज ने लिया भारतीय क्रिकेट से संन्‍यास, सभी खिलाड़ी हैरान!

Cricket News:
Cricket News: इस तेज गेंदबाज ने लिया भारतीय क्रिकेट से संन्‍यास, सभी खिलाड़ी हैरान!

Cricket News: लखनऊ (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पांच टीमों का हिस्‍सा रहे उत्‍तर प्रदेश के अनुभवी तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने भारतीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया। राजपूत ने विदेशी फ्रैंचाइजी क्रिकेट में मिलने वाले अवसरों को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की। राजपूत ने आज सोशल मीडिया मंच इंस्‍टाग्राम पर भावुक पोस्‍ट में लिखा, ‘आज अपार कृतज्ञता और विनम्रता के साथ मैं अपने भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं।

मेरी 2009 से 2024 की यात्रा मेरे जीवन का शानदार हिस्‍सा रहा है। मैं बीसीसीआई, उत्‍तर प्रदेश क्रिकेट संघ, कानपुर क्रिकेट संघ और आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, कोलकाता नाइटराइडर्स, किंग्‍स 11 पंजाब, राजस्‍थान रॉयल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स को धन्‍यवाद देता हूं जिन्‍होंने मुझे खिलाने का मौका दिया। साथ ही मैं अपने टीम के साथ‍ियों, कोच, खासतौर पर फीजियो डॉ. सैफ नकवी, मेरे कोच शशि सर और सहायक स्‍टाफ का धन्‍यवाद करता हूं। मैं सच में सम्‍मान की बात है कि मैं आप सभी के साथ खेला और धन्‍यवाद करता हूं कि उन्‍होंने मेरे सपने को पूरा करने में मेरा साथ दिया। मैं अपने प्रशंसकों का भी धन्‍यवाद करता हूं जिन्‍होंने मेरे पूरे करियर में मेरा समर्थन किया और मुझे आत्‍मविश्‍वास दिया। मैं अपने परिवार और दोस्‍तों का भी धन्‍यवाद करता हूं जिन्‍होंने मेरे पूरे करियर में मुझे इतना प्‍यार दिया। वे मेरी रीढ़ की हड्डी रहे हैं, उनके बिना मैं जो आज हूं वह नहीं हो पाता।

उन्होंने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए बेहद प्रसंन्नता हो रही है कि अब मैं विश्‍व क्रिकेट में अपने अवसरों का भुना पाऊंगा, जहां मैं उस खेल से जुड़ पाऊंगा जिसे मैंने बहुत प्‍यार दिया है। यह मेरे लिए अलग चुनौती और अलग माहौल होगा। मुझे विश्‍वास है कि यह बतौर क्रिकेटर मेरी यात्रा में मेरी जिंदगी का नया अध्‍याय होगा। मैं अपनी सभी टीमों के साथियों को शुभकामनाएं देता हूं। इतनी सारी यादें देने के लिए शुक्रिया। उत्‍तर प्रदेश ने 2016 में सुरेश रैना की कप्‍तानी में सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीता था। इस टूनार्मेंट राजपूत ने 14.21 की औसत से 14 विकेट लिए थे। राजपूत ने 80 प्रथम श्रेणी मैचों में 29.25 की औसत से 248 विकेट लिए, जिसमें नौ बार पारी में पांच विकेट शामिल थे। इसके अलावा लिस्‍ट ए करियर में उन्‍होंने 50 मैचों में 26.94 की औसत से 71 विकेट लिए जिसमें एक बार पारी में पांच विकेट शामिल हैं। आईपीएल में उन्‍होंने चार टीमों के लिए खेलते हुए 29 मैचों में 33.91 की औसत से 24 विकेट लिए, जिसमें किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए 2018 में उनका 14 रन देकर पांच विकेट सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here