धान व बाजरे की खरीद को लेकर किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या-एसीएस आनंद मोहन शरण

Kharkhoda News
Kharkhoda News: धान व बाजरे की खरीद को लेकर किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या-एसीएस आनंद मोहन शरण

खरखौदा (सच कहूं/ हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) आनंद मोहन शरण ने शुक्रवार को गोहाना की अनाज मण्डी का दौरा करते हुए बाजरा तथा धान की फसलों की आवक, खरीद और उठान आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से सीधी बातचीत करते हुए उनकी मांगों व समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही तुरंत समाधान भी किया। Kharkhoda News

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने कहा कि धान व बाजरे की खरीद को लेकर किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खरीद सीजन को लेकर संबंधित विभागों द्वारा सभी तैयारियां की गई है। उन्होंने कहा कि धान खरीद करने वाले मीलों के साथ बैठक की जा चुकी है और उनकी प्रत्येक मांग व समस्या को दूर किया जा चुका है। उन्होंने भी हमें पूरा आश्वासन दिया है कि धान की खरीद में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फसल उठान के लिए उचित ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि मण्डियों से फसल का उठान समय पर हो सके और मण्डी में किसी प्रकार की भीड़ न उत्पन्न हो। Kharkhoda News

इस मौके पर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने विधायक और एसीएस को भरोसा दिलाया कि उनके निर्देशों की ईमानदारी से पूर्ण अनुपालना की जाएगी। किसानों को उनकी फसलों की बिक्री में कोई भी समस्या नहीं होने देंगे। उन्होंने किसानों से अपील की कि मंडी में फसल लेकर आते समय यह सुनिश्चित करें कि उसकी गुणवत्ता सही हो। उसे अच्छी प्रकार से सुखा कर लाएं ताकि मंडी में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। गोहाना मण्डी के बाद एसीएस व उपायुक्त ने सोनीपत मण्डी का भी दौरा करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। Kharkhoda News

इस अवसर पर एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, डीएफओ मनोज, गोहाना मार्केट कमेटी के सचिव उमेद ढूल, मण्डी के प्रधान विनोद सहरावत, पूर्व प्रधान रामधारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में भर्तियों पर रोक जारी रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here