आज टोल प्लाजा फ्री करेंगे किसान

Farmer-Protest

प्रदेश भर में भारी पुलिस बल तैनात

  • जिलों में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त

चंडीगढ़। केन्द्र सरकार के साथ वार्ता विफल होने के बाद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने शनिवार को प्रदेशभर में टोल प्लाजा फ्री करने की चेतावनी दी है। इसको देखते सरकार और प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस ने सभी जिलों में पूरी तैयारी कर ली है। अकेले फरीदाबाद जिले में करीब 3500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उनकी मदद के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है। भीड़ पर ड्रोन के कैमरे से नजर रखी जाएगी। सभी प्रमुख चौक, चौराहों और नाकों पर पुलिस व सुरक्षा बलों के जवानों को लगाया गया है। इसके अलावा जिले के सभी टोल प्लाजा पर संबंधित थाने के प्रभारी और डीसीपी पुलिसबल के साथ नजर रखेंगे।

किसान नेताओं पर रहेगी खुफिया विभाग की नजर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। सभी संवेदनशील इलाकों में दंगा नियंत्रक वाहनों को भी तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि किसान शांतिपूर्वक आंदोलन कर सकते हैं, लेकिन किसी को रेलवे ट्रैक, नेशनल हाइवे और टोल प्लाजा पर आने नहीं दिया जाएगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आंदोलन से निपटने के लिए पुलिस ने किसान नेताओं पर भी नजर रखी हुई है। सीआईडी को लगाया गया है, ताकि समय रहते पता चल सके कि किसान नेता कहां और कितने लोगों के साथ पहुंचने वाले हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।