14 अप्रैल को प्रत्येक गांव स्तर व धरनास्थल पर मनाई जाएगी बाबा साहेब की जयंती
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। लगभग चार माह से अधिक का समय बीत चुका है, किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार संघर्षरत्त हैं। लेकिन सरकार ने किसानों की मांगों को मानने से इंकार कर चुकी है। इसके के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार 10 अप्रैल को किसानों ने केएमपी नेशनल हाईवे को जाम करने का ऐलान किया है।
यह जानकारी किसान नेता जोगेंद्र तालु ने दी। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 अप्रैल को प्रत्येक गांव स्तर व धरनाथल पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। जोगेंद्र तालु ने कहा कि जब तक सरकार तीनों काले कानून वापिस नहीं लेती, तब तक किसान घर वापिसी नहीं करेंगे तथा धरना जारी रहेगा। इसके साथ ही जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते, तब तक भाजपा-जजपा नेताओं का बहिष्कार भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाएगा, किसान भी अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।