आंदोलन: राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा कृषि दिवस पर
-
25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी टोल प्लाजा फ्री करेंगे किसान
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में कई दिनों से कड़ाके की ठंड में दिल्ली सीमा पर आंदोलन चल रहा है। अभी तक सरकार और किसान नेताओं के बीच कोई समाधान नहीं निकलता नजर आ रहा है। सरकार और किसान की वार्ता रूकी हुई है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव ने कहा, ‘देश भर के किसानों ने रविवार को “दिल्ली आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 23 दिसम्बर को किसान दिवस मनाया जाता है, मैं लोगों से अपील करता हूँ कि उस दिन भोजन छोड़ने का आग्रह करूंगा। भारतीय किसान यूनियन के जगजीत सिंह डल्लेवाला ने बताया कि किसानों ने 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी टोल प्लाजा फ्री करने का फैसला भी किया है। वहीं किसानों ने अपील की कि 27 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर मन की बात करें, तो सभी अपने-अपने घरों में थाली बजाएं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।