4 अप्रैल तक बीज के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अनिल कक्कड़)। हरियाणा सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए ढेंचा बीज (Seeds of Dhincha) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 4 अप्रैल, 2022 तक बढ़ा दिया है। अब किसान ढेंचा बीज की खरीद के लिए आगामी 4 अप्रैल तक विभाग की वेबसाइट ‘एग्रीहरियाणा’ पर आवेदन कर सकते हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार किसानों को खरीफ मौसम के दौरान ढेंचा बीज उपलब्ध करवा रही है। इस पर किसानों को 80 फीसदी अनुदान भी दिया जाएगा।
हरी खाद तैयार करने की योजना शुरू
उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों के लिए हरी खाद तैयार करने को लेकर यह बहुत अच्छी योजना शुरू की है। योजना के अनुसार ढेंचा बीज (Seeds of Dhincha) खरीदने के लिए किसान को मात्र 20 फीसदी राशि का भुगतान करना होगा। बीज की कीमत का शेष 80 फीसदी भुगतान सरकार करेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान का ह्यमेरी फसल मेरा ब्योराह्ण पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
आखिर क्यूँ जरूरी है ढेंचा की बिजाई
उन्होंने बताया कि जमीन की सेहत सुधारने के लिए ढेंचा की बिजाई बहुत फायदेमंद है और इससे भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी । ढेंचा फसल (Seeds of Dhincha) कम लागत में अच्छी हरी खाद का काम करती है। इससे भूमि को पर्याप्त मात्रा में नाइट्रोजन मिल जाती है। हरी खाद से भूमि में कार्बनिक पदार्थ बढ़ने से भूमि व जल संरक्षण तथा संतुलित मात्रा में पोषक तत्व मिलने से भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि जहर मुक्त खेती अभियान के तहत किसान हरी खाद का प्रयोग करें ताकि सेहत पर किसी प्रकार का विपरीत असर ना पड़े।
कहाँ करना है आवेदन
उन्होंने बताया कि योजना के लिए आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट एग्रीहरियाणा पर किया जा सकता है। आवेदन के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है। योजना का लाभ लेने से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या अपने संबंधित उपमंडल कृषि एवं किसान कल्याण कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।