सीमावर्ती व कंटीली तारों के दूसरी तरफ के खेतों को धान रोपाई के लिए मिलेगी बिजली
- पॉवरकॉम व प्राईवेट थर्मलों के चल रहे सभी 7 यूनिट, हो रहा 3451 मैगावाट बिजली उत्पादन
- राज्य में चार पड़ावों में किसानों को मिलेगी बिजली सप्लाई | (Patiala News)
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। धान के सीजन के लिए पॉवरकॉम (Powercom) द्वारा 10 जून से पहले पड़ाव के तहत किसानों को 8 घंटे बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी। वैसे धान का पहला पड़ाव कंटील तार से पार वाले खेतों से शुरू होेगा। इस बार भी पंजाब में धान की रोपाई चार पड़ावों में होने के चलते पॉवरकॉम के सिर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार राज्य में 14 लाख के करीब ट्यूबवैल कनैक्शन हैं व पंजाब सरकार द्वारा पिछले साल की तरह इस बार भी धान की रोपाई को चार भागों में बांटा गया है। मान सरकार द्वारा पिछले साल भी यह तर्जुबा किया गया था ताकि पॉवरकॉम के सिर एक साथ बिजली का लोड न हो। 10 जून से शुरू हो रहे पहले पड़ाव में अंतरराष्टÑीय सीमा व कंटीली तार से पार के खेतों में धान की रोपाई का काम शुरु हो जाएगा, जिसके लिए पॉवरकॉम द्वारा 8 घंटे बिजली सप्लाई मुहैया करवाई जाएगी। कंटीली तार से पार 8 घंटे बिजली सप्लाई शुरू होने से पॉवरकॉम के सिर ज्यादा बिजली लोड नहीं पड़ेगा। वहीं धान का दूसरा पड़ाव 16 जून से शुरू होवेगा व इस दौरान पॉवरकॉम के सिर बिजली सप्लाई का लोड बढेगा।
दूसरे पड़ाव में सात जिलों फिरोजपुर, फरीदकोट, पठानकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, एसबीएस नगर व तरनतारन जिलों में धान की रोपाई का काम शुरू होगा। वहीं धान का तीसरा पड़ाव 19 जून से शुरू होगा, जिसमें रूपनगर, एसएएसनगर, कपूरथला, लुधियाना, फाजिल्का, बठिंडा व अमृतसर जिलों में पॉवरकॉम द्वारा बिजली सप्लाई शुरू की जाएगी। धान का चौथा व अहम पड़ाव 21 जून से शुरू होगा, जिसमें पॉवरकॉम की अमली तौर पर परख मापी जाएगी। इस पड़ाव में 9 जिलों पटियाला, जालंधर, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, संगरूर, मलेरकोटला, बरनाला व मानसा में बिजली सप्लाई शुुरू होगी।
किसी भी खपतकार को परेशानी नहीं आएगी: सीएमडी बलदेव सरां
पॉवरकॉम (Powercom) के सीएमडी बलदेव सिंह सरां का कहना है कि धान के सीजन के लिए पॉवरकॉम पूरी तरह तैयार है व बिजली प्रबंध पूरे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ साथ घरेलू खपतकारों को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के थर्मल प्लांटों में कोयले की स्थिति भी पूरी तरह बेहतर है।
10 हजार मैगावाट के पास पहुंची बिजली की मांग | (Patiala News)
बरसात के बाद फिर से गर्मी बढ़ने से बिजली की मांग आज 10 हजार मैगावाट के नजदीक पहुंच गई है। पॉवरकॉम के मौजूदा समय सरकारी व प्राईवेट थर्मलों के 12 यूनिट बिजली उत्पादन कर रहे हैं। पॉवरकॉम व प्राईवेट थर्मलों के सभी 7 यूनिट चल रहे हैं व यहां से 3451 मैगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है। इसके अलावा सरकारी थर्मलों के 5 यूनिट चल रहे हैं व इनसे 935 मैगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है, वहीं सरकारी थर्मलों के 3 यूनिट बंद पड़े हैं।
यह भी पढ़ें:– 100 करोड़ रुपए की लागत से 50 एकड़ जमीन में बनेगी ‘डिजीटल जेल’: सीएम