किसान करेंगे आंदोलन तेज

Farmer Protest

नयी दिल्ली। कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी मान्यता देने की मांग पर चार जनवरी की सरकार के साथ बैठक में समझौता नहीं होने पर किसान संगठनों ने पूरे देश में आंदोलन तेज करने की धमकी दी है। किसान नेता बीएस राजेवाल, दर्शनपाल, गुरनाम सिंह चढूनी, हन्नान मौल्ला, जगजीत सिंह डल्लेवाला, शिव कुमार शर्मा कक्काजी और योगेंद्र यादव ने कहा कि चार जनवरी को सरकार के साथ आठवें दौर की बातचीत है और इसके विफल होने पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर ट्रॉली परेड निकाली जाएगी। इससे पहले दिल्ली के आसपास के किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली को 25 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में बुलाया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर देश भर में राजभवनों पर प्रदर्शन किया जाएगा। उनका कहना था कि राज्यपाल केंद्र के प्रतिनिधि होते हैं जिसके कारण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि वार्ता विफल होने पर पांच जनवरी से ही देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया जाएगा। किसान संगठनों ने छह जनवरी को पहले ही केएमपी हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली प्रदर्शन करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार पर दबाव बढ़ाने का समय आ गया है जिसके कारण विरोध प्रदर्शन के हर उपाय को अपनाया जाएगा। किसान संगठन पिछले 38 दिनों से कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी मान्यता देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।