Hisar News: चंडीगढ़ कूच करने की तैयारी में थे किसान, पुलिस ने किसान नेताओं को किया गिरफ्तार

Hisar News
Hisar News: चंडीगढ़ कूच करने की तैयारी में थे किसान, पुलिस ने किसान नेताओं को किया गिरफ्तार

अपने नेताओं की गिरफ्तारी पर भड़के किसान, लघु शिवालय में एकत्रित होना शुरू

हिसार,संदीप सिंहमार। farmers protest: बाढ़ पीड़ित जिलों के किसानों को समय पर मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर चंडीगढ़ कूच करने से पहले ही पुलिस ने दो किसान नेताओं को मंगलवार अलसुबह उनके घरों से ही गिरफ्तार कर लिया। किसान नेताओं कुलदीप खरड़ व दलबीर खरड़ को सदर पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर थाने में ही बैठा रखा है। ताकि किसान उनके नेतृत्व में चंडीगढ़ घेराव करने के लिए ना जा सके।

दूसरी तरफ अपने किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर किसान भड़क गए हैं। किसानों ने आगामी रणनीति तय करने के लिए हिसार लघुसचिवालय में एकत्रित होना शुरू कर दिया है। किसानों ने अपने सभी संगठनों की इमरजेंसी मीटिंग लघु सचिवालय के बाहर बुला ली है। ताकि किसान नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में रणनीति बनाकर पुलिस अधिकारियों व जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जा सके। किसान नेता हर्षदीप सिंह ने कहा कि किसान संगठनों की मीटिंग बुलाई गई है और गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा। Hisar News

अगर किसान नेताओं को रिहा नहीं किया गया तो कोई सख्त निर्णय भी दिया जा सकता है, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन में सरकार की होगी। चंडीगढ़ कूच करने से पहले तो किसान नेताओं को गिरफ्तार करके पुलिस अपने उद्देश्य में सफल हो गई है। क्योंकि पुलिस यही चाहती थी कि हिसार से ज्यादा संख्या में किसान चंडीगढ़ ना जा सके। अब किसान नेताओं को हिरासत में लेने के बाद सभी किसान संगठन इन किसान नेताओं को रिहा करवाने के उद्देश्य से लघु सचिवालय में इकट्ठे हो रहे हैं यानी सीधी सी बात है किसानों की चंडीगढ़ में संख्या कम करने का उद्देश्य पुलिस प्रशासन का सफल रहा है। लेकिन अब देखना यह होगा कि लघु सचिवालय में एकत्रित हो रहे किसान किस प्रकार की रणनीति बनाकर अपने नेताओं की रिहाई करवाएंगे या फिर कोई बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगे? दूसरी तरफ लघु सचिवालय के बाहर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है। Hisar News