छूटे मंडी प्रशासन के पसीने, मंडी में धान की आवक तेज
- अनाज मंडी में उठान की गति धीमी
- आसमान में छाए बादल, हल्की बूंदाबांदी से आढ़ती व किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें
निसिंग(सच कहूँ/रिंकु गोंदर)। निसिंग अनाज मंडी से धान के उठान के कार्य को लेकर गुरूवार को निसिंग अनाज मंडी बंद होने के कारण शुक्रवार को धान लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों की करीब पांच किलो मीटर तक अलसुबह अनाज मंडी से करनाल कैथल रोड़,सिंघड़ा रोड़ सांभली रोड़ व मेन बाजार से करनाल कैथल रोड़ स्थित ड्रेन तक लंबी लाइन लग गई। मंडी बंद होने के कारण किसान रात को ही अनाज मंडी का रूख कर लिया और सुबह करनाल कैथल स्टेट हाईवे पर करीब पांच किलो मीटर तक लाइन लग गई।
जिस कारण मंडी प्रशासन के पसीने छूट गए। मंडी में उठान की गति धीमी रही और आने जाने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। शुक्रवार को आसमान में छाए बादलों व रूक रूक कर हो रही हल्की बूंदाबांदी ने किसानों व आढ़तियों के माथे पर चितां की लकीरें बना दी है। इतना ही नहीं कि किसानों को गेट पास के चक्रव्यूह में फंसकर भूखे प्यासे सुबह से शाम तक दो चार होना पड़ रहा है। अनाज मंडी में पीआर व 1509 किस्म की धान बेचने में भी किसानों के सामने कई प्रकार की समस्याओं से उलझना पड़ रहा है क्योंकि इस बार धान की फसल क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश के कई जिले के किसान भी अपनी धान की फसल लेकर अनाज मंडी में पहुंच रहे है।
‘किसानों के लिए इस पोर्टल ने फायदा कम परेशानी अधिक बढ़ा दी है’
किसान नेता कुलदीप बब्बर,अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील प्रधान गुलजार सिंह,सेवा सिंह, काबल सिंह, रोशन लाल, मोहन लाल, सुभाष, रमेश कुमार, अंग्रेज सिंह, सोनू सहित अन्य ने आरोप लगाया कि किसानों के लिए इस पोर्टल ने फायदा कम परेशानी अधिक बढ़ा दी है। पोर्टल के तहत गेट पास लेने के लिए किसानों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी गेट पास नहीं मिल रहा है।
किसान अपनी धान की फसल को लेकर गेट पास कटवाने के लिए सुबह से शाम तक धान से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ हर रोज दो चार होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आसमान में छाए बादलों व रूक रूक कर हो रही हल्की बंदाबांदी के कारण किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है। उन्होंने मंडी प्रशासन से मांग की है कि धान की सरकारी खरीद सुचारू रूप से चलनी चाहिए और किसानों को गेट पास भी जल्द दिए जाए जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। अनाज मंडी में कोई भी राजनेता किसानों की सुध लेने वाला नहीं है।
जिससे उनकी फसल की तुरंत खरीद हो सके: सचिव
मार्किट कमेटी सचिव बलवान सिंह ने बताया कि गुरूवार को उठान को लेकर अनाज मंडी में खरीद बंद की गई थी और किसी भी किसान को गेट पास नहीं दिया गया था। जिस कारण शुक्रवार को धान की आवक अधिक होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लंबी लाइन लग गई। उन्होंने बताया कि कुछ बड़े किसानों की पार्टल वेरिफिकेशन नहीं होने के कारण मंडी गेट पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लाइन लग जाती है। किसान को कार्यालय में बुलाकर उन्हें डिटेल लेकर एसडीएम व उपायुक्त के माध्यम से सरकार को भेज देते है।
उसके बाद उनकी वेरिफिकेशन हो जाती है और किसान का आधार कार्ड लेकर व धान का वजन कर उन्हें मंडी प्रशासन की ओर से टोकन दिया जाता है। उन्होंने बताया कि किसी भी किसान को खरीद को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसान अपनी धान की फसल को सुखा कर लाए, जिससे उनकी फसल की तुरंत खरीद हो सके।
पहली बार देखी धान से लदे ट्रैक्टर ट्रॉलियों की इतनी लंबी लाईन
किसान नेता कुलदीप सिंह बब्बर,गुलजार सिंह, लवप्रीत सिंह व जैलदार बब्बर का कहना है कि पहली बार धान से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लंबी लाइन देखी है। इसका मेन कारण पोर्टल पर गेट पास के लिए समय लगना और दूसरे जिलों के किसानों का अपनी फसल लेकर पहुंचा इसका मेन कारण है। इस समस्या के लिए प्रदेश सरकार को इंतजाम करने चाहिए। जिससे किसान का समय भी बचेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।