हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एसएसडब्ल्यू माइनर (SSW Minor) की सफाई करवा टेलों तक सिंचाई पानी पहुंचाने की मांग के संबंध में एसएसडब्ल्यू माइनर की टेल के किसानों ने बुधवार को जल संसाधन खण्ड द्वितीय हनुमानगढ़ के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। एसएसडब्ल्यू माइनर से जुड़े किसानों ने बताया कि एसएसडब्ल्यू माइनर शेरेकां हैड से निकलकर बहलोलनगर टेल तक पहुंचती है। एसएसडब्ल्यू माइनर की पिछले दो वर्षों से सुचारू रूप से सफाई नहीं होने तथा माइनर में मिट्टी इत्यादि का भराव होने से पूरा सिंचाई पानी बहलोलनगर टेल तक नहीं पहुंचता। इस कारण टेल के किसानों को काफी नुकसान होता है। Hanumangarh News
न तो समय पर फसल की बिजाई होती है तथा न ही समय पर किसी भी फसल की सिंचाई हो पाती है। इससे फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। किसानों ने अधिशाषी अभियंता को सौंपे ज्ञापन में मांग की कि एसएसडब्ल्यू माइनर की सफाई करवाकर टेलों तक पूरा पानी पहुंचाने की व्यवस्था करवाई जाए ताकि किसान समय पर बिजाई करने के साथ फसलों की सिंचाई कर सकें।
एसई ने किसानों को आश्वस्त किया कि गुरुवार से माइनर की सफाई शुरू करवा दी जाएगी। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि गुरुवार से माइनर की सफाई शुरू नहीं हुई तो शुक्रवार को एसई कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरना शुरू किया जाएगा। इस मौके पर रघुवीर वर्मा, वेद मक्कासर, गुरमीत सिंह, प्रहलाद कुमार, भानुप्रताप, गुरविन्द्र सिंह, नक्षत्रसिंह, चेतराम, भूराराम, रामस्वरूप, मामराज, सन्दीप, जगराम, देवीलाल, रतीराम, धर्मचन्द, गोपीराम सहित कई अन्य किसान मौजूद थे। Hanumangarh News
अव्यवस्था में सुधार के लिए उठाएंगे सख्त कदम