जब मंत्री के घर जाने वाले रास्ते पर कट खुला है तो यहां क्यों नहीं …?

Firozabad News
Firozabad News: धरना प्रदर्शन करते किसान नेता

किसान नेताओं ने अधिकारियों से किया सवाल | Firozabad News

  • किसान यूनियन ने दिया धरना, रूपसपुर पर कट खोलने की उठाई मांग | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Farmers Protest: किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में रूपसपुर पर हाईवे किनारे धरना प्रदर्शन किया। किसान नेताओ ने कहा कि हाइवे पर रूपसपुर के कट को बंद करने के चलते दर्जनों गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं तथा स्कूल जाने वाले वाहनों, बच्चों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। किसानों की समस्या को सुनने के लिए ईओ नगर पालिका सुरेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही एनएचआई के अधिकारी मौके पर पहुँचे। Firozabad News

किसान नेताओं का आरोप था कि हाईवे पर जगह जगह कट खुले हुए हैं। सिरसागंज के साथ ही जिला मुख्यालय पर कट खुले हैं, सिरसागंज में गुंजन चौक पर मंत्री के घर को जाने वाली रोड पर कट बंद नहीं किया, तो फिर रूपसपुर के कट को क्यों बंद किया गया?, वहीं दूसरी मांग थी कि नगर पालिका रूपसपुर के पास कूड़ा डालकर ग्रामीणों के जीवन को संकट में डाल रही है। ईओ ने आश्वासन दिया कि अब कूड़ा नही डाला जाएगा। किसानों की अधिकारियों से वार्ता के बाद किसान नेताओ ने एक ज्ञापन सौपा। वहीं नेशनल हाइवे के अधिकारियों ने क्रेन मंगाकर कट को अस्थाई रूप से खुलवाया। धरने के दौरान विनीत सिंह ज़िला प्रभारी, संजय चौहान युवा ज़िलाध्यक्ष, अंकुर सोंदेले, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सरिता जादौन, विजेंद्र, अनिल फ़रीदा, शशी कपूर, मनीष, दीपक, प्रदीप, कन्हैया, राघवेंद्र, रजनीश आदि मौजूद रहे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Fraud: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 54 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक गिरफ्तार, तीन दिन का रिमांड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here