जमीन कब्जा मामले में आहत होकर की थी आत्महत्या, किसान यूनियन ने किया एसएसपी कार्यालय का घेराव

Abohar News
Abohar News : जमीन कब्जा मामले में आहत होकर की थी आत्महत्या, किसान यूनियन ने किया एसएसपी कार्यालय का घेराव

चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, अब तक नहीं हुई गिरफ्तार | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Abohar News: अबोहर के गांव जोधपुर निवासी एक व्यक्ति की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने और धमकियां देने से आहत होकर उक्त व्यक्ति ने घर में रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जिसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई के लिए किसान यूनियन द्वारा एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। परिजन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। Abohar News

मृतक भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर का सदस्य था। किसान नेताओं बलराज सिंह, प्रदीप सिंह और अन्य ने बताया कि मृतक कुलवंत सिंह कांटा की छह कनाल जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने जबरन ट्रैक्टर से जमीन जोतकर कब्जा कर लिया था। इसके अलावा विरोध करने पर उन्हें धमकियों भी दी गई। जिससे आहत होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसे परिजनों द्वारा बठिंडा के आदेश अस्पताल ले जाया गया, जहां पर पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा 21 जून को मृतक के बेटे के बयानों के आधार पर 4 आरोपियों पर धारा 306 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। Abohar News

उनका कहना है कि इस घटना को इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिसको लेकर वे एसएसपी फाजिल्का को मिलने के लिए आए हैं। इस दौरान पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर वे लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को जल्द जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाए।

चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज | Abohar News

एसपी रछपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक किसान कुलवंत सिंह की मौत मामले में चार लोगों बूटा सिंह, हरसंगीत सिंह, सुखराम, कुलवंत सिंह उर्फ कन्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सबूत हाथ में लगते जाएंगे वैसे ही कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– ऊंचागांव में रेत के ट्रक ने ग्रामीण को मारी टक्कर, मौत