किसान संघ ने सभी किसानों का कर्ज माफी की मांग की

Farmers Union

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर यह मांग की | Farmers Union

झुंझुनूं (एजेंसी)। राजस्थान के झुंझुनूं में भारतीय किसान संघ (Farmers Union) ने सभी किसानों का कर्ज माफ करने की राज्य सरकार से मांग की हैं।

संघ ने जिला प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर यह मांग की है। संघ ने अपने ज्ञापन में किसानों का समान रूप से कर्ज माफ किए जाने की मांग की हैं। संघ के प्रांत महामंत्री गजानंद कुमावत, संभाग अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, जिलाध्यक्ष हीरालाल श्योराण की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है कि राज्य सरकार द्वारा 19 दिसंबर को एक आदेश जारी कर किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की गई थी।

जिसमें सहकारी बैंक का गत तीस नवंबर तक का समस्त बकाया अल्पकालीन फसली ऋण माफ करने, साथ ही अन्य राष्ट्रीयकृत, अधिसूचित बैंक एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा कर समय पर भुगतान करने वाले किसानों को इस कर्जमाफी से बाहर रखा है। जिससे किसान अपने साथ हुए भेदभाव के कारण ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।