Farmers Protest: पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर शनिवार को किसान मजदूर मोर्चा के कई राज्यों के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में किसानों का जत्था 6 दिसम्बर को दिल्ली भेजने पर सहमति बनी। इसके साथ ही खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल अपने आमरण अनशन पर बैठ गए और सुखजीत सिंह ने अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया। Farmers News
जानकारी के अनुसार शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर फिर से किसानों का आना तेज हो गया है और किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है। शनिवार को शंभू बॉर्डर पर किसान मजदूर मोर्चा ने राष्टÑीय किसान नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल व तामिलनाडू से किसान नेता पहुंचे। संगठन के नेता स्वर्ण सिंह पंधेर ने कहा कि जिस तरह भगवंत मान सरकार ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को जबरदस्ती नजरबन्द किया है, वह आम आदमी पार्टी सरकार के दोहरे किरदार को साफ करता है।
ऐलान संबंधी दल की संख्या पर सभी संगठनों ने सहमति जताई
उन्होंने बताया कि आज दोपहर बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल एक बार फिर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठ गए व किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने डल्लेवाल के हाथों नारियल का पानी पीकर अपना आमरण अनशन तोड़ा। उन्होंने कहा कि 6 दिसम्बर को दिल्ली मार्च के ऐलान संबंधी दल की संख्या पर सभी संगठनों ने सहमति जताई है और यह जत्था 6 दिसम्बर को दिल्ली कूच करेगा।
उन्होंने कहा कि अगले जत्थों संबंधी भी जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरफ कूच के मद्देनजर लंगर के प्रबंध व वॉलंटियरों की संख्या को लेकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि देश का संसद में किसान-मजदूरों की मांगों संबंधी चर्चा की जाए व विपक्ष इन मामलों को उठाए। उन्होंने कहा कि संसद में ऐसे मुद्दे उठाने के लिए ही नेताओं को भेजा जाता है। Farmers News
LPG Cylinder Price Hike: महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, इतनी बढ़ गई कीमतें!