खेतों पर जाने के लिए रास्तों को मांग को लेकर किसानों ने घेरा दुहाई टोल

Ghaziabad News
Ghaziabad News: खेतों पर जाने के लिए रास्तों को मांग को लेकर किसानों ने घेरा दुहाई टोल

पेरिफेरल एकाप्रेस वे और हाइवे से पीड़ित किसानों ने दिया टोल पर धरना

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन (भाकीयू ) ने गाजियाबाद पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के दुहाई टोल पर किसानों ने अपने खेतों पर जाने के लिए रास्ते की मांग को लेकर दुहाई टोल का घेराव किया गया।और पेरिफेरल को टोल फ्री कर दिया गया। किसानों ने मांगे नहीं मानी जाने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में हाइवे से पीड़ित क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने दुहाई टोल पर धरना शुरू कर दिया है ।और किसानों ने मांगे पूरी न होने तक जारी रखने की चेतावनी दी। Ghaziabad News

मौके पर यह भाकियू पदाधिकारी मौजूद | Ghaziabad News

इस मौके पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, भाकियू के राष्ट्रीय चौधरी ओमपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, अजीत चौधरी, सुधीर चौधरी, जिला प्रभारी जय कुमार मलिक, महिला विंग की अध्यक्ष बबीता सिंह,जिला प्रवक्ता पूनम चौधरी, मंजू चौधरी, रोशनी देवी, पुष्प सिंह, कोषाध्यक्ष पवन चौधरी,युवा चौधरी छोटे चौधरी, विनीत चौधरी, अंसार अली,रक्षित चौधरी, बृहपाल सिंह, सिंटू निहार, राहुल सुराना, नगर अध्यक्ष आलोक चौधरी, अरुण कसाना, विनोद (मनोटा),यशवीर सिंह, महेश यादव, संजीव (ढिंडार), तहसील अध्यक्ष वेदपाल मुखिया, राजेंद्र सिंह, डॉक्टर महमूद, इस्लाम, डॉक्टर आसिफ, एजाज कुशलिया, मुस्तफा, अर्श मलिक, उमेश शर्मा, मोजीराम, आदि सैकड़ों किसान मौजूद है। अभी किसानों का धरना जारी है। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– जिला स्तरीय बॉक्सिंग में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 24 पदक