कांग्रेस के समर्थन में आए सैकड़ों किसान

farmers support of Congress

 फिल्म अभिनेता योगराज सिंह ने डॉ.तंवर के लिए मांगे वोट

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के 5 करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों को न्याय योजना के तहत हर(farmers-support-of-congress) साल 72000 रुपए देने वाली योजना का फॉर्म हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सरसा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ.अशोक तंवर ने लांच किया। बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवार ने सरसा में किसान सम्मेलन व पंच-प्रतिनिधि संवाद कार्यक्रमों के तहत कांग्रेस को वोट देने की अपील की तो वहीं सरसा संसदीय क्षेत्र के रोड़ी व जाखल में कांग्रेस कार्यालयों का उद्घाटन किया। किसान सम्मेलन में सैकड़ों की तादाद में लोगों ने इनेलो और भाजपा छोड़कर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा। किसानों की आवाज उठाने वाले लोगों के संगठन के कांग्रेस के साथ जुड?े पर डॉ.तंवर ने सभी का स्वागत किया।

डॉ.तंवर ने श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसान,मजदूर और आम वर्ग के लिए काम करती है। सरसा में किसानों के सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे डॉ.तंवर ने कहा कि कांग्रेस ने देश के लोगों के लिए बहुत सारी ऐतिहासिक योजनाएं चलाकर उन्हें ऊपर उठाने का काम किया है और एक बार फिर देश के अति गरीब परिवारों के लिए कांग्रेस पार्टी न्याय योजना लेकर आई है, जिससे गरीबी पर वार होगा और साल के 72000 रुपए सीधा घर की महिला के खाते में आएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर सरसा लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, कैंसर हस्पताल, नए विश्वविघालय, कृषि विश्वविघालय और चिकित्सा संस्थान खोले जाएगें। इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह, किसान-मजदूर सम्मेलन के संयोजक प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा आदि कांग्रेस नेतागण मौजूद थे।

फिल्म अभिनेता योगराज सिंह बोले तंवर परिवार से पारिवारिक रिश्ता

बुधवार को सरसा पहुंचे फिल्म अभिनेता योगराज सिंह ने गांव बेगू, कंगनपुर, करीवाला, रोड़ी और ओढ़ा में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर के लिए चुनाव प्रचार कर वोट मांगे। योगराज सिंह ने ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उनका तंवर परिवार के साथ पारिवारिक संबंध है और अंवतिका उनकी बेटी की तरह है। उन्होंने ग्रामीणों से बढ़-चढ़कर डॉ. तंवर के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आपको अपने इलाके से ऐसे आदमी को सांसद चुनकर भेजना चाहिए जो कि आपके दुख-दर्द में हमेशा शामिल हो सके और आपके ईलाके का विकास कर सके।

किसान-मजदूर के हित कांग्रेस में सुरक्षित: केवी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह ने किसान-मजदूर सम्मेलन में पहुंचे हजारों किसान-मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो मजदूरों-किसानों का भला कर सकती है। किसान-मजदूर के हित कांग्रेस में ही सुरक्षित हैं। डा. सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने फैसला किया है कि सत्ता में आने पर खेती के लिए अलग से बजट लाया जाएगा। खेती के लिए अलग बजट आएगा तो अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा। इससे खेती संवर जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।