Hanumangarh News: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की रावतसर वितरिका व नोरंगदेसर वितरिका में लगातार सिंचाई पानी चलाने की मांग कर रहे दोनों वितरिकाओं के किसानों का मसीतांवाली हैड पर बेमियादी धरना मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को जगजीत सिंह जग्गी के नेतृत्व में जितेन्द्र सहारण, रमेश कुलड़िया, सुभाष बाजिया, रणवीर कुलड़िया, मोहन सिंह, जयपाल कुलड़िया, दलीप शर्मा, कृष्ण गोदारा, रामकुमार सिहाग सहित कई किसान धरने पर बैठे। Hanumangarh News
उन्होंने मांग की अनदेखी किए जाने के खिलाफ सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। जगजीत सिंह जग्गी ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी रावतसर वितरिका व नोरंगदेसर वितरिका के हिस्से के पानी को द्वितीय चरण में लेकर जाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक दोनों नहरों में लगातार पानी नहीं चलेगा तब तक धरना जारी रहेगा। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Chandrayaan 3 Landing Live: भारत ने रखा चांद पर ऐतिहासिक कदम, चंद्रयान-3 ने शान से चांद को किया फतेह…