पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने की मांग
- सांसद के नेतृत्व में रावतसर के व्यापारियों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर रावतसर तहसील क्षेत्र के व्यापारियों ने मंगलवार को सांसद निहालचन्द मेघवाल व नोहर के पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के बैनर तले जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने बताया कि रावतसर तहसील क्षेत्र में यूरिया की काफी किल्लत चल रही है। रावतसर क्षेत्र में यूरिया के करीब चार लाख कट्टों की आवश्यकता है जबकि मात्र 1 लाख 54 हजार कट्टे की पहुंचे हैं। इस कारण यूरिया खरीदने वाले किसानों की लम्बी कतारें लग रही हैं।
गेहूं व सरसों के सीजन में यूरिया की कमी के कारण करीब 15 बार आंदोलन हो चुके हैं। हर किसान को तीन कट्टे यूरिया मिलती है। चाहे वह 50 बीघा का किसान है या 5 बीघा का। इस कारण किसान काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि रावतसर तहसील पर तीन जिलों श्रीगंगानगर, बीकानेर व चूरू के किसानों जुड़े हुए हैं। इन जिलों में कुआं सिंचित क्षेत्र बढ़ गया है। लेकिन यूरिया की उपलब्धता उतनी ही है।
इन जिलों के किसानों की नजदीक मंडी रावतसर है। इन जिलों के किसान अपनी फसल का बेचान रावतसर की मंडी में करते हैं। इसी कारण कृषि आदान आपूर्ति के लिए भी रावतसर मंडी पर निर्भर हैं। इस कारण खाद की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है लेकिन पहुंचती कम है। डिमांड के अनुसार आपूर्ति नहीं होने से किसानों में काफी रोष है। इसके अलावा व्यापारी, मजदूर सहित व्यापारिक संस्थाएं भी परेशान हैं। उन्होंने यूरिया की किल्लत जल्द से जल्द दूर करवाने के साथ नोहर में यूरिया का रैक पहुंचाने की मांग की ताकि रावतसर तहसील क्षेत्र के किसानों को यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति हो।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।