जवाई बांध में बचे हुए पानी को नदी में छोड़ने की मांग कर रहे किसान
जालोर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के जालोर में जवाई बांध का पानी जवाई नदी में छोड़ने की मांग को लेकर किसानों का धरना आज पांचवें दिन (farmers’ strike) भी जारी रहा। भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट के आगे कई गांवों के किसानों ने धरना दे रखा है और आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। धरने में महिलाएं भी शामिल हुई। बीस से अधिक किसानों का आज तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा।
इस मौके राजपुरोहित ने कहा कि जवाई बांध में बचे हुए पानी को नदी में छोड़ने की किसान मांग कर रहे हैं जो उनकी जायज मांग हैं, इसलिए जनप्रतिनिधि भी इनके समर्थन में खड़े है। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि उनकी मांग पर प्रशासन ने अभी कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया हैं। अगर उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया गया तो वे
आंदोलन को और तेज करेंगे। किसानों ने रविवार को शहर में पैदल रैली भी निकाली। उल्लेखनीय है कि किसान जवाई बांध का पानी नदी में छोड़ने की मांग कर रहे हैं। बांध में 50 फुट के आसपास पानी होते ही जवाई नदी में छोड़ने को लेकर पहले एक समझौता हो हुआ था। इस बार अच्छी बरसात के कारण बांध भरा हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।