होशियारपुर (एजेंसी)। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच आज किसानों ने यहां केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सोम प्रकाश का रास्ता रोका और धरने पर बैठ गये। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर स्थानीय वाल्मीकि मोहल्ले में स्थित एक धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के आने की सूचना मिलते ही कई किसान बहादुरपुर चौक पहुंच गये और पुलिस बैरीकेड तोड़कर कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने किसी तरह उन्हें बाल्मीकि मोहल्ला की गली के बाहर रोका। बाद में वह रोड पर बैठ गये और धरना शुरू कर दिया। उनके हाथों में काले और पीले झंडे थे और वह केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस को सोम प्रकाश को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए तंग गलियों वाले वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ा।
बाद में कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में सोम प्रकाश ने आरोेप लगाया कि किसानों को अवांछित तत्व बरगला रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों कृषि कानूनों को लेकर झूठ व अफवाहें फैलाने का आरोप भी लगाया। भाजपा नेता ने उम्मीद जताई कि किसानों व केंद्र सरकार की वार्ता से कोई न कोई हल निकलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत अटल जयंती के अवसर पर किसानों को 18,000 करोड़ रुपये जारी करने को लेकर प्रधानमंत्री को सराहा। उन्होंने दावा किया कि किसान जानते हैं कि नये कृषि कानूनों में उनका हित है। इससे पूर्व कार्यक्रम में उन्होंने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।