खन्नौरी-शंभू बॉर्डर से हटाने का जताया विरोध, उपायुक्त कार्यालयों के समक्ष दिया धरना
संगरुर/बरनाला (सच कहूँ न्यूज)। Barnala News: गत दिनों पंजाब में किसान नेताओं की गिरफ्तारियों, शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व सामान चोरी होने, के रोष स्वरुप किसान संगठनों के आह्वान पर पूरे पंजाब में किसानों ने एकत्रित होकर उपायुक्त कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया और 3 बजे तक रोष धरना दिया गया। आज इस धरने में महिलाओं की संख्या बहुत अधिक थी। डीसी संगरुर द्वारा गर्वनर पंजाब के नाम मांग पत्र भेजा गया। Sangrur News
वहीं बरनाला में किसान नेता जगसीर सिंह, इंदरपाल सिंह और दर्शन सिंह ने कहा कि 19 मार्च को खनौरी-शंभू बॉर्डर पर धरना जबरन हटाया गया। किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया और उनका सामान नष्ट कर दिया गया। उन्होंने गिरफ्तार किसानों की तत्काल रिहाई की मांग की है। नेताओं ने बॉर्डर पर हुए नुकसान की भरपाई और आंदोलन से जुड़ी सभी मांगों को पूरा करने की मांग की। उनका कहना है कि सरकार मांगें पूरी करने की बजाय किसानों पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार भी बीजेपी की राह पर चल रही है। किसान नेताओं ने कहा कि भले ही किसान अलग-अलग मंचों से जुड़े हैं, लेकिन किसानों पर हो रहे अत्याचार और अपनी मांगों को लेकर सभी एकजुट हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार की धक्केशाही को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जालंधर/होशियारपुर। जालंधर में डीसी आॅफिस के बाहर शुक्रवार को किसानों द्वारा पंजाब सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में किसान जालंधर डीसी आॅफिस के बाहर इकट्ठा हुए और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीसी आॅफिस के सामने पुड्डा ग्राउंड में किसानों ने टेंट लगाए हुए थे, जिसमें माइक और स्पीकर लेकर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। ये धरना पंजाब सरकार द्वारा पंजाब हरियाणा बॉर्डर खाली करवाने जाने की कार्रवाई के चलते लगाया गया है। इस दौरान किसानों ने अपना मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा।
वहीं होशियारपुर में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा विरोध प्रदर्शन के राज्य स्तरीय आह्वान पर दोआबा किसान समिति पंजाब के अध्यक्ष जंगवीर सिंह चौहान और आजाद किसान समिति दोआबा के अध्यक्ष हरपाल सिंह संघा के नेतृत्व में कई किसान संगठनों के कार्यकतार्ओं ने आज यहां जिला प्रशासनिक परिसर (डीएसी) के बाहर धरना और प्रदर्शन किया। यह विरोध खनौरी और शंभू सीमाओं पर हाल ही में हुई पुलिस कार्रवाई और किसान नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ था। Sangrur News
सभा को संबोधित करते हुए कई किसान नेताओं ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की और आरोप लगाया कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार के इशारे पर की गई है। उन्होंने पंजाब सरकार की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि वह किसानों के हितों की रक्षा करने में विफल रही है। प्रदर्शनकारियों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित सभी हिरासत में लिए गए किसानों और नेताओं की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की, जो वर्तमान में राजिंदरा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से सभी जब्त किए गए ट्रैक्टर, ट्रॉलियां और अन्य उपकरण वापस करने का भी आग्रह किया और किसानों को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– बरनाला-मानसा रोड पर पुलिस और नशा तस्करों में मुठभेड़