Farmers Protest : गोरीवाला, अनिल। जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने में विद्युत निगम द्वारा अनावश्यक देरी करने से नाराज किसान मंगलवार को काफी संख्या में एकत्रित होकर चौटाला बिजली निगम कार्यालय पहुंचे और विद्युत निगम के एसडीओ कार्यालय के अंदर धरने पर बैठ गए। किसानों ने विद्युत निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। किसानों ने चेताया हैं कि जब तक विभाग का कोई उच्चाधिकारी एवं ठेकेदार फर्मों के प्रतिनिधि आकर आश्वासन नहीं देते तब तक धरना जारी रहेगा। Sirsa News
प्रशासन जानबूझकर कर रहा देरी, किसानों की फसल हो रही खराब: फगेड़िया
किसान नेता राकेश फगेड़िया व अन्य किसानों ने बताया कि अबूबशहर गांव के किसान लखपत धायल के नलकूप कनेक्शन का ट्रांसफार्मर पिछले करीब 15 दिन से खराब पड़ा है। जिसके बाद उन्होंने विद्युत निगम चौटाला कार्यालय में शिकायत दी थी। यह ट्रांसफार्मर अब तक विभाग ने नहीं बदला है। पहले चार दिन का बोला गया, फिर लगातार बहाने लगा रहे हैं। जबकि किसान की धान की फसल पानी के अभाव में जलने लगी है। इस प्रकार अनेक किसानों को नुकसान होने के बावजूद विभागीय अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है। रात को भी लगातार धरना जारी रहेगा। शाम तक विभाग के किसी उच्चाधिकारी ने धरनारत किसानों से बात नहीं की। Sirsa News
15 से 20 ट्रांसफार्मरों की डिमांड होने पर मंगवाता है विभाग: किसान
किसानों को बताया कि अब पता चला है कि अग्रवाल ट्रेडर्स नामक कंपनी जिले भर में ट्रांसफार्मर सप्लाई करती है जोकि आगे नोएडा की कंपनी से ट्रांसफार्मर मंगवाती है। यह कंपनी एक-दो ट्रांसफार्मर नहीं भेजती है, क्योंकि कंपनी के अनुसार खर्चा ज्यादा पड़ जाता है। इसलिए जब 15-20 ट्रांसफार्मरों की डिमांड हो जाती है। तब नए ट्रांसफार्मर आते हैं। लेकिन एक महीने तक ट्रांसफार्मर नहीं लगने से किसानों का शोषण हो रहा हैं। उन्होंने किसान लखपत धायल का ट्रांसफार्मर भी तुरंत बदलने की मांग की। दूसरा यह है कि चौटाला के वार्ड न.18-19 में कम वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या है। वहां 65 केवी का ट्रांसफार्मर तुरंत लगाया जाए। Sirsa News
शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाडिय़ों ने जीते 4 स्वर्ण सहित पांच पदक