हिस्से का पानी दूसरे क्षेत्र में छोड़ने का आरोप लगाते हुए चंदाना हैड पर किसानों ने किया रोष प्रदर्शन

Kaithal News
Kalayat News: धमतान नहर व माइनरों में पानी नही छोड़ने का आरोप लगा रोष प्रदर्शन करते क्षेत्र के किसान

करीब तीन दर्जन गांवों के किसानों ने चंदाना हैड पर किया स्थाई धरना शुरू

  • किसानों का आरोप कार्यकारी अभियंता द्वारा मंत्रियों के इशारे पर सरसा व हिसार क्षेत्र की तरफ़ भेजा जा रहा कलायत क्षेत्र के हिस्से का पानी | Kaithal News

कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: धमतान नहर व सरसा पैरलल व माइनर का पानी बंद किए जाने पर गुस्साए किसानों ने सरकार में प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसानों ने कार्यकारी अभियंता पर मंत्रियों के इशारे पर दूसरे क्षेत्र में पानी पहुंचाने के आरोप लगाते हुए चंदाना हैड पर बंद पानी गेट को खोल दिया। इस दौरान अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे कार्यकारी अभियंता सौरभ गर्ग को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और हालात को काबू किया। गुस्साए किसानों ने चंदाना हैड पर स्थाई धरना शुरू कर दिया है। Kaithal News

प्रदर्शनकारी किसान राजेश कुमार सेवाराम, रामवीर, सोनू, सुरेश, प्रदीप, चांदी डूंडवा, रामपाल, बलवान आदि ने बताया कि कलायत क्षेत्र में करीब तीन दर्जन गांवों का भूमिगत पानी खारा होने के कारण क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल तैयार करने के लिए नहरी पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता है। लंबे समय से बरसात नहीं होने के कारण खेतों में नहरी पानी की आवश्यकता बढ़ गई है। पर्याप्त पानी ना मिलने के कारण क्षेत्र में धान की फसल सूखने लगी है। लेकिन नहरी विभाग अधिकारी मंत्रियों के इशारे पर धमतान नहर, सरसा पैरलल आदि माइनरों में आने वाला उनके हिस्से का पानी भी सरसा ब्रांच नहर के जरिए आगे दूसरे क्षेत्र में भेज रहे हैं। जबकि यहां पर सुखे के कारण उनकी फसल बर्बाद हो रही है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नहर विभाग अधिकारियों द्वारा उनकी अनदेखी की गई तो वे धरने के अलावा बड़े प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेंगे। Kaithal News

आवश्यकता व हिस्से अनुसार सभी नहरो में समान रूप से दिया जा रहा पानी : एससी

नहर विभाग अधीक्षक अभियंता मंगतराम गर्ग ने बताया कि उनके ऊपर किसी राजनेता का कोई दबाव नहीं है। आवश्यकता व हिस्से अनुसार सभी नहर व माइनरों में समान रूप से पानी दिया जा रहा है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र में पानी की आवश्यकता को देखते हुए विभाग द्वारा किसानों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उधर कार्य कार्य अभियंता सौरभ गर्ग ने किसानों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Jai Hind: हरियाणा के स्कूलों में बच्चे अब गुड मॉर्निंग नहीं, बोलेंगे…जय हिंद