सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के इलेक्ट्रॉनिक्स के विद्यार्थी अवनीश छिक्कारा को प्रतिष्ठित कंपनी में 67 लाख रुपए का पैकेज मिला है। डीसीआरयूएसटी के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के विद्यार्थी अवनीश मूलत: करेवड़ी गांव का निवासी है। अविनाश के पिता किसान हैं, लेकिन वे कृषि के साथ साथ परिवार के भरण पोषण के लिए वाहन चालक का भी कार्य करते हैं। विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के बाद उसके पास फीस भरने के पैसे नहीं थे। इस दौरान अवनीश के दादा जगबीर सिंह ने मदद की।
अवनीश अपने उद्देश्य को हासिल करने के लिये खूब मेहनत की और प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप का अवसर मिला। अवनीश को इंटर्नशिप के दौरान 2.40 लाख रुपए का प्रतिमाह का पैकेज मिला। अनीश की इंटर्नशिप ऑनलाइन से हुई। कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद अवनीश का चयन प्रतिष्ठित अमेजॉन कंपनी में हुआ। अवनीश को अमेजॉन कंपनी 67 लाख का पैकेज देगी। कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि यदि निरंतर अनुशासन में रहकर कठिन परिश्रम किया जाए तो असंभव को भी संभव किया जा सकता है। अवनीश ने विश्वविद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आशा है कि विश्वविद्यालय के संसाधनों का सदुपयोग करते हुए दूसरे विद्यार्थी भी अवनीश से प्रेरणा लेकर अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।