वार्ता शुरू करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखूंगा पत्र
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अनिल कक्कड़)। हरियाणा में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के साथ लगती राज्य की सीमाओं पर बैठे किसानों को लेकर वह चिंतित हैं और बातचीत फिर से शुरू करने और मुद्दे के हल के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, हम वह सब कर रहे हैं … लेकिन मेरी चिंता यह है कि बड़ी संख्या में किसान हरियाणा की सीमाओं पर बैठे हैं।
कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मुझे उन्हें भी कोरोना वायरस से बचाना है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जल्द ही वार्ता फिर से शुरू करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखने जा रहा हूँ ताकि इस मुद्दे का हल हो और बड़ी संख्या में बैठे किसान वापस घर जा सकें। किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के जरिए ही निकाला जा सकता है।’ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, हरियाणा में गत दिवस चार महीने में एक दिन में सबसे अधिक 2,872 नये मामले सामने आये।
बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की तीन सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं और वे केंद्र के तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। केंद्र का कहना है कि नये कृषि कानून किसानों को बिचौलियों से मुक्त करेंगे, जिससे उन्हें अपनी फसल बेचने के अधिक विकल्प मिलेंगे। हालांकि, प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि कानून न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रणाली को कमजोर करेंगे और उन्हें बड़े कॉरपोरेट की दया पर छोड़ देंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।