ट्रैक्टर रैली निकाल किसानों ने दिखाई ताकत

बोले- संसद में रद हो तीनों कृषि अध्यादेश (Tractor Rally)

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। शनिवार को झज्जर से सैकड़ों ट्रैक्टरों पर सवार होकर पंजाब के किसान रेवाड़ी के शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले निकली ट्रैक्टर यात्रा (Tractor Rally) पर सवार किसानों ने कहा कि शाहजहांपुर बॉर्डर पर जाकर वे अपनी ताकत दिखाएंगे। किसानों ने कहा कि वार्ता को आगे चलाने के लिए चार एजेंडों पर सरकार को बात करनी होगी, जिनमें संसद का विशेष सत्र बुलाकर तीनों कृषि कानूनों को रद किया जाए, 23 खेती फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य, इनकी सरकारी खरीद और भण्डारण को किसानों का कानूनी अधिकार बनाया जाए।

यह अधिकार देश के सभी राज्यों ओर केन्द्र शासित प्रदेशों में लागू हो, जीवन की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने वाली वस्तुओं को जनवितरण प्रणाली द्वारा मुफ्त या कम मूल्यों पर और आवश्यक मात्रा में हासिल करने को कानूनी हक बनाया जाए तथा बिजली बिल 2020 और पराली से संबंधित अध्यादेशों को खत्म करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का ऐलान संसद में किया जाए। किसानों ने कहा कि सरकार किसानों का फायदा और आमदनी दोगुना करने के बहाने से वह तीन खेती कानून लागू करके ऐसा ढांचा प्रस्तुत करना चाहती है, जिसके अंदर उननिवेशी कंपनियों और देशी-विदेशी कॉर्पोरेट घराने किसान की फसलों की काश्त मनमर्जी की शर्तों पर करवा सकें।

किसानों ने कहा कि तीन कृषि अध्यादेश किसानों के लिए ही नहीं बल्कि आम आदमी के लिए भी नुकसान दायक हैं। इन कृषि अध्यादेशों से पूंजीपति मनमाने ढंग से फसलों के दाम तय करेंगे। इसका खामियाजा आम जनता को भी उठाना पड़ेगा। शाहजहांपुर रवाना होने वाली ट्रैक्टर यात्रा को गांव सिलानी में स्वागत किया गया और ट्रैक्टर सवार किसानों को ग्रामीणों द्वारा चाय नाश्ता भी दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।