किसानों ने प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
चौपटा (सच कहूँ न्यूज)। तहसील कार्यालय में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के आह्वान पर वीरवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण का पुतला फूंका। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। किसान नेताओं ने कहा कि पहलवालों को बदनाम करने के लिए सरकार घटिया हरकतों पर उतर आई है। सोशल मीडिया पर सरकार पहलवालों के अनाप- शनाप मैसेज वायरल कर रही है। यह सरकार की हताशा का ही परिणाम है।
किसानों को किया जा रहा है परेशान | (Sirsa News)
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भरत सिंह झाझड़ा व महासचिव अमन बैनीवाल ने कहा कि किसान अपना हक मांग रहे हैं। मगर किसानों को परेशान किया जा रहा है। जिस कंपनी को बीमा देना था। अभी तक कंपनी ने बीमा देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। जबकि सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग 2022 का बीमा क्लैम व मुआवजा जारी किया जाए, सीएससी सेंटर के द्वारा रद्द हुए बीमे को बहाल करें, गेहूं व सरसों की समय पर खरीद व समय पर भुगतान किया जाए।
हर साल बीमा व मुआवजा देने की निश्चित तिथि तय की जाए। जब तक मांग पूरी नहीं होगी। तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर किसान नेता दिवान सहारण, नरेंद्र सहारण, रोहताश, पूनिया, राजबीर गोदारा, राजकुमार, संदीप कासनियां, जगत चाहरवाला, नंदलाल ढिल्ल, नेहरू पूनिया, महावीर जसानिया, राकेश लुदेसर, जेपी नाथूसरी, राममुर्ति ढिल्लो, सुबे सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– इनकम का कोई सोर्स नहीं, फैमिली आईडी में इनकम 2.50 लाख