भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। भिवानी जिला के अनेक खेतों में ग्वार फसल में झुलसा रोग का प्रकोप देखा गया है, जिसकी रोकथाम बहुत जरूरी है। पछेती फसल में यह रोग काफी हानि पहुंचा सकता है। अत: समय रहते प्रति एकड़ 150-200 लीटर पानी में 30 ग्राम स्ट्रैप्टोसाईक्लिन तथा 500 ग्राम कॉपर आॅक्सीक्लोराईड मिलाकर ग्वार फसल पर स्प्रे करना लाभप्रद होगा। उक्त विचार एचएयू हिसार के कीट विज्ञान विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठ कीट वैज्ञानिक डॉ. आरके सैनी ने व्यक्त किए।
वे जिला के गांव केहरपुरा में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भिवानी तथा हिंदुस्तान गम एंड कैमिकल्स भिवानी द्वारा आयोजित ग्वार फसल स्वास्थ्य शिविर में किसानों को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैनी ने ग्वार व अन्य फसलों को हानि पहुंचाने वाले कीटों एवं बीमारियों की विस्तारपूर्वक जानकारी द। कृषि विकास अधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह ने किसानों से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं से लाभ उठाने के लिए कृषि पोर्टल पर पर जानकारी अपडेट करते रहे। शिविर में ग्वार के झुलसा रोग की रोकथाम हेतु स्ट्रैप्टोसाईक्लिन दवा के पाऊच तथा फेस मास्क भी बांटे गए।
यह भी पढ़ें – अस्पताल में घुसे दो हाथी, लोग बोले-इलाज कराने आए हैं
यह भी पढ़ें -30 प्रतिशत लोग भारत में हेलमेट न पहनने से गवा देते हैं ‘जिन्दगी’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।