खरखोदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: जेजेपी के जिला अध्यक्ष राज सिंह दहिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रविवार को गोहाना अनाज मंडी का दौरा किया। इस मौक़े पर उन्होंने अनाज मंडी का जायजा लेकर किसानों को उनकी फसल बेचने में आने वाली कठिनाइयों को जानकार उपमंडल अधिकारी आईएएस विवेक आर्य से मुलाकात कर आपत्ति जताई।उन्होंने कहा कि मंडी में गेंहू की आवक को देखते हुए बरदाने की समस्या से तुरंत निजात दिलानी चाहिए ताकि गेंहू का उठान सुचारू रूप से किया जा सके। Kharkhoda News
दौरे के दौरान राज सिंह दहिया ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के उप-मुख्यमंत्री के कार्यकाल में फसल का 48 घंटे में भुगतान किसानों के खाते में करने और साथ के साथ मंडी में आई फसलों को उठान करने के लिए जो मेकैनिज्म बनाया था, उस मेकैनिज्म को सरकार पूरी तरह से फेल करने में लगी और किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए न केवल लंबा इंतजार करना पड़ रहा है , बल्कि उनके खातों में आने वाली राशि में भी अब काफी देरी होने लगी है। उन्होंने कहा कि मौसम की खराबी को देखते हुए सरकार द्वारा गेंहू का उठान नहीं के कारण किसान की फसल असुरक्षित है जिसकी वजह से किसानों व आढ़ितियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। Kharkhoda News
दहिया ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि आज मुख्यमंत्री को कृषि व किसानों से कोई सरोकार नहीं है। इस मौक़े पर संदीप भनवाला, जोनी लठवाल, शिलू खासा, पवन शर्मा, जुगतीराम बैरागी, रामचंद्र देशवाल, सुरेंद्र कासंडी, राममेहर राठी, दीपक नरवाल, अनिल मान, राम प्रसाद, प्रदीप मलिक, तेजवीर मलिक, पालाराम श्योराण, ओम प्रकाश आदि जेजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– इस राज्यों के 11 मतदान केन्द्रों पर फिर से होगा मतदान