आतंकवादियों को रिहा करने की मांग करने वाले किसान नहीं हो सकते : कृष्णपाल गुर्जर

Krishan Pal Gurjar

फरीदाबाद(सच कहूँ/राजेन्द्र दहिया)। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि किसान आंदोलन में आतंकवादी गतिविधियों में सम्मिलित लोगों की रिहाई की मांग करने वाले किसान नहीं हो सकते। किसान तो अपने खेतों में अपने कामों में लगा हुआ है। चंद मोदी विरोधी लोग किसानों के नाम पर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। वे तिगांव विधानसभा के गांवों मोठूका नंगला और अरुआ में करीब दस करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे थे। विधायक राजेश नागर ने भी उनके साथ थे। केन्द्रीय मंत्री गुर्जर ने कहा कि आप सभी जागरुक मतदाता हैं। आप सभी सही गलत में अंतर जानते हैं।

2014 से पहले कितनी सरकारें आर्इं, कितने वादे करके चली गर्इं। लेकिन भाजपा की सरकार पहली बार बहुमत के साथ सत्ता में आई और आज बिजली, पानी, यूरिया आदि की प्रचुरता किसान के पास है। गुर्जर ने कहा कि केवल नीयत में बदलाव की जरूरत होती है, नीति बदल जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में एक रुपये में से 15 पैसे पहुंचते थे, लेकिन आज 2000 रुपये मोदी जी भेजते हैं और अकाउंट में 2000 ही पहुंचते हैं। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि किसानों के हित में आए केंद्र सरकार के तीनों बिल अच्छे हैं। यह तीनों बिल हमारे चुनाव घोषणापत्र में थे। पहले यह कांग्रेस और आप के मेनिफेस्टो में भी थे, लेकिन चुनाव हारने के बाद उन्हें इनमें कमियां नजर आने लगी हैं। यह लोग किसान बिलों को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। उनके बहकावे में न आए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।