नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि स्वर्गीय घासी राम नैन ने अपना पूरा जीवन किसानों की भलाई के लिए समर्पित किया। उन्होंने अपनी जिंदगी के आखिरी क्षण तक कृषक वर्ग एवं गरीब व्यक्ति के हितों के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा निष्पक्ष एवं ईमानदारी के साथ किसान कल्याण के अपने ध्येय के साथ संघर्ष करते रहे। वे बदोवाल टोल प्लाजा पर स्वर्गीय घासी राम नैन की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर बोल रहे थे। किसान नेता घासीराम नैन की चौथी बरसी पर भारतीय किसान यूनियन से नरेश टिकैत, जोगिंदर उग्राहा, डॉ. दर्शनपाल, रलदू राम मानसा, जोगिन्द्र घासीराम नैन, बिनैण खाप के प्रधान नफेसिंह नैन सहित संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बद्दोवाल टोल प्लाजा पर पहुंचे। सभी नेताओं ने घासीराम नैन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
नरेश टिकैत ने कहा कि केन्द्र सरकार किसान आंदोलन को तोड़ना चाहती है, लेकिन किसान अपनी सुझबूझ से आंदोलन को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होने कहा कि शहीद किसानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी और कृषि कानूनों को वापिस करवाकर ही दम लिया जाएगा। उन्होने कहा कि 27 सिंतबर को पूरे भारत बंद का ऐलान किया गया है। 27 का बंद के साथ ही पूरे देश में एसकेएस का गठन भी किया जाएगा। किसान नेताओं ने स्व. घासी राम नैन के पुत्र जोगिन्द्र नैन को सम्मानित किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।