ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार हजारों किसान नोएडा प्राधिकरण गेट पर पहुंचे और धरना में भाग लिया
- किसानों और अधिकारियों के बीच हुई वार्ता , आश्वासन के बाद धरना समाप्त
नोएडा। (सच कहूँ न्यूज/जगदीश शर्मा)। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली और कारों एवं पैदल प्राधिकरण गेट सेक्टर 6 पर पहुंचे और वहां उन्होंने बैठकर धरना दीया। नोएडा के 81 गांवों की आबादी की समस्या लंबे समय से चली आ रही है इन्हीं समस्याओं को लेकर धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुएराष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि या तो अधिकारी उनकी समस्याओं को सुनने के लिए आधे घंटे में धरना स्थल पर पहुंच जाएं ,वरना वे खुद प्राधिकरण के अंदर कुच कर जाएंगे। Noida News
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी के सम्मुख जितने आंदोलन और मांग की जाएंगी उनमें से कुछ ना कुछ का जरूर हल होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि न जाने कितने संगठन किसानों के बन गए हैं जिसके चलते जहां किसानों की दुर्दशा हो रही है ,वही किसान संगठनों की भी।
इसके बाद प्राधिकरण के एसीईओ प्रभाष कुमार तथा ओएसडी प्रसून द्विवेदी आदि अधिकारी और पुलिस की तरफ से डीसीपी हरिश्चंद्र, डीसीपी राम बदन सिंह, एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, एसीपी रजनीश वर्मा, एसीपी सुशील कुमार मौजूद रहे।
इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ और राकेश टिकैत के बीच वार्ता काफी देर तक चली, लेकिन राकेश टिकैत ने कहा कि वे नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के साथ ही प्राधिकरण बोर्ड रूम में बैठक करेंगे।
इसके बाद काफी लंबे समय तक प्राधिकरण बोर्ड रूम में किसानों के प्रतिनिधि और प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के साथ वार्ता चली। राकेश टिकैत ने मांग रखी कि किसानों की पुरानी आबादियों को तोड़ा जा रहा है ,ऐसा न किया जाए। Noida News
उन्होंने कहा कि अट्टा गांव के रहने वाले जगदीश अवाना की पुरानी आबादी सेक्टर अट्ठारह को तोड़ दिया गया । इस पर सीईओ रितु माहेश्वरी ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह उक्त जमीन को 5क मैं परिवर्तन करने के लिए किसान आवेदन दे ,और अपने साक्ष प्रस्तुत करें ,उक्त जमीन के 2 महीने में समस्या का हल कराने का आश्वासन दिया। इसी तरह बख्तावरपुर गांव की सुमित के घर की तोड़ी गई 950 वर्ग मीटर जमीन जो, की एक कंपनी को आवंटनकर दी गई ,उसे भी 5क के तहत दूसरी जगह जमीन दिलाने का आश्वासन दिया।
साथ ही यह भी कहा कि प्रत्येक गांव में आबादी की समस्या को लेकर 5क के तहत सर्वे कराया जाएगा ।प्राधिकरण प्रत्येक परिवार को 450 वर्ग मीटर देने की बात कह रहा है ,वह वर्ष 2011 सर्वे के अनुसार पुरानी आबादी वालों को यह जगह देने को तैयार है।
जबकि किसान 1000 वर्ग मीटर की मांग कर रहे हैं | Noida News
इसके अलावा किसानों की आवासीय स्कीम तथा 5 से 10% के आबादी के भूखंड की मांग की जा रही है ।
इस पर सीईओ ने कहा कि नोएडा के पास इतनी जमीन नहीं है, कि किसानों को प्लॉट दिए जा सकें।
इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
वरना बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सीईओ ने कहा कि नियमानुसार किसानों के कार्य जल्द से जल्द कराए जाएंगे। तब जाकर मामला शांत हुआ।
इसके बाद नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें इस संबंध में जानकारी दी। तब जाकर धरना समाप्त हुआ। इससे पहले प्रवक्ता सुभाष चौधरी, दिनेश त्यागी, एनसीआर उपाध्यक्ष प्रवीण मलिक, प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, एनसीआर उपाध्यक्ष परविंदर अवाना आदि ने सभा को संबोधित कर किसानों की मांगों को हल कराने की मांग की।
किसानों का काफिला महामाया फ्लाईओवर से एकत्र होकर नोएडा के लिए चला। इस दौरान नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों काजाम भी लग गया। इसके बाद यह काफिला सेक्टर 6 प्राधिकरण पर पहुंचा जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंपा और वार्ता के बाद धरना समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें:– मूंग दाल का घाटा पूरा नहीं करेगी सरकार, 1000 रूपये खास मुआवजा देने से भी साफ इनकार