पंजाब पुलिस की कड़ी नाकेबंदी के कारण आंदोलनकारी रुके
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब की नहरों के जहरीले पानी से प्रभावित हो रहे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ जिलों मैं जहर से मुक्ति नाम के चल रहे आंदोलन के आंदोलनकारी आज पंजाब के लुधियाना शहर पहुंचने में असफल रहे। पंजाब पुलिस की कड़ी नाकेबंदी के चलते बठिंडा-बरनाला के मध्य रामपुरा फूल के पास आंदोलनकारियों को रोक लिया गया। इस पर आंदोलनकारियों ने वही हाईवे पर जाम लगा दिया। धरना लगाकर नारेबाजी की। आखिरकार पंजाब पुलिस के कड़े रवैया को देखते हुए आंदोलनकारियों को वहीं से वापस आना पड़ा। Farmers Protest
लुधियाना पहुंचने के लिए पूरी तैयारी की थी
बुड्ढा नाला से सतलुज दरिया में जाने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए पंजाब के अनेक संगठनों व संस्थाओं द्वारा आज लुधियाना में बड़ा जमावड़ा किया गया। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिलों में लुधियाना के जमावड़े में शामिल होने के लिए जहर से मुक्ति आंदोलन कई दिनों से चलाया जा रहा है। इस आंदोलन से जुड़े लोग गांव गांव जाकर अभियान चला रहे थे। विगत 9 नवंबर को श्रीगंगानगर बंद का भी आह्वान किया। आंदोलनकारियों ने आज लुधियाना पहुंचने के लिए अपनी पूरी तैयारी की थी। पूर्व घोषणा और योजना के मुताबिक श्रीगंगानगर के निकट गांव साधुवाली के पास नेशनल हाईवे 62 पर लिंक चैनल नहर के पुल पर इकट्ठा होने के बाद आज सुबह 6:30 बजे आंदोलनकारी ने बसों तथा अन्य वाहनों से लुधियाना रवाना होना था। Farmers Movement
प्रारंभ में दावा किया गया था कि तीनों जिलों से 50 बसों में आंदोलनकारी जाएंगे लेकिन 3 दिसंबर की तारीख नजदीक आने के साथ ही संख्या घटकर 35 वसों की रह गई जबकि आज सुबह 15 बसें ही रवाना हो पाईं। लिंक चैनल नहर पुल के दूसरी तरफ पंजाब की सीमा प्रारंभ हो जाती है। कल देर शाम को ही लिंक चैनल नहर के पास पंजाब पुलिस ने नाका लगा दिया।
आंदोलनकारी ने साधुवाली में इकट्ठा होने वाले लोगों के लिए लंगर पानी की व्यवस्था की थी, लेकिन जैसे ही पंजाब पुलिस द्वारा वहां नाका लगाने का पता चला तो रातों-रात योजना बदल दी गई। कल रात को स्थानीय धान मंडी में बाहर से आने वाले लोगों को ठहराया गया और उनके लिए लंगर पानी की व्यवस्था की गई। बदली हुई योजना के तहत आंदोलनकारी साधुवाली पोस्ट की बजाय हनुमानगढ़ जिले में संगरिया-डबवाली से होते हुए आज सुबह पंजाब को रवाना हुए। Farmers Protest
Ayushman Arogya Mandir: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने दी कैंसर रोगियों के लिए खुशखबरी!