जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई बीमा कंपनी व बैंक अधिकारियों के साथ किसान प्रतिनिधियों की वार्ता
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बकाया फसल बीमा क्लेम के संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट में बीमा कंपनी (Insurance Company) व बैंक अधिकारियों के साथ किसान प्रतिनिधियों की वार्ता हुई। वार्ता में जिले भर के 4450 किसानों की रिजेक्ट की गई पॉलिसियों के संबंध में चर्चा हुई। जिला कलक्टर ने किसान प्रतिनिधियों को एक सप्ताह में इस पर फैसला कर उन्हें अवगत करवाने के लिए आश्वस्त किया। किसान प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि किसानों को उनका बकाया फसल बीमा क्लेम देने में आनाकानी की गई तो किसान आंदोलनात्मक कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। (Hanumangarh News)
वार्ता में जिला कलक्टर (District Collector) की ओर से किसान प्रतिनिधियों से कहा गया कि वे उन्हें सात दिन का समय दें। इस दौरान बीमा कंपनी और बैंक में से एक ही जिम्मेवारी तय कर दी जाएगी कि किस किसान को पैसा देना है और किसे नहीं। मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव मंगेज चौधरी ने बताया कि बकाया फसल बीमा क्लेम को लेकर किसान सभा की ओर से पिछले दिनों धरना लगाया गया था। जिले में बैंक की गलती मानते हुए 4450 पॉलिसियां रिजेक्ट की गई हैं। इस संबंध में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैंकर्स, बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों की किसानों के साथ वार्ता हुई है।
वार्ता में किसानों (Farmers) की ओर से प्रशासन को सात दिन का समय दिया गया है कि सात दिन में जिला कलक्टर यह फैसला कर किसानों को बता दें कि बीमा कंपनी गलत है या बैंक। जो भी गलत होगा उसके गेट के आगे किसान बैठेंगे और बीमा क्लेम लेकर ही उठेंगे। उन्होंने घोषणा की कि इन 4450 किसानों के 38 करोड़ रुपए का गबन करने का प्रयास किया गया तो जिस क्षेत्र में सबसे अधिक बीमा क्लेम आता है, उस क्षेत्र में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नीचे नहीं उतरने दिया जाएगा। चाहे गोली ही क्यों न खानी पड़े। उन्होंने कहा कि यह बात सामने आई है कि आगामी दिनों में नोहर में मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम तय हो रहा है लेकिन जब तक किसानों का बकाया फसल बीमा क्लेम नहीं मिलता तब तक किसान सीएम के हेलीकॉप्टर को नीचे नहीं उतरने देंगे। (Hanumangarh News)
यह भी पढ़ें:– Rupee 2000 Note: अगर आपके घर में रखा है 2 हजार का नोट तो यह खबर आपके लिए