किसानों की बढ़ती संख्या को देख भारी पुलिस बल किया तैनात
-
बीजेपी नेता आदित्य चौटाला व रामचंद्र कंबोज नहीं पहुंचे जमाल
सच कहूँ/भगत सिंह, चोपटा। किसानों द्वारा बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में रविवार को खंड के गांव जमाल में बीजेपी की मंडल स्तर की बैठक का क्षेत्र के किसानों ने जोरदार विरोध किया। किसानों के विरोध के चलते बीजेपी नेता आदित्य चौटाला व रामचंद्र कंबोज जमाल नहीं पहुंचे। किसानों की बढ़ती संख्या देख चोपटा थाना प्रभारी सत्यवान सिंह दल बल के साथ जमाल पहुंचे तथा उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत करवाया डीएसपी धर्मवीर के नेतृत्व में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की दो टुकड़ियों तैनात की गई।
गांव जमाल के एक निजी स्कूल में रविवार को बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन शुरू होने से पहले ही क्षेत्र के सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चों सहित सैकड़ों किसानों ने बैठक स्थल के पास जाकर विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। बीजेपी की बैठक का विरोध करते हुए किसान विजय बैनीवाल, घनश्याम डूडी, सदानंद , छोटू राम, सुरेश ढाका, दीवान सहारण, नैंसी ओलख, अरविंद रायपुर, मंगतू सिहाग, सुरेंद्र कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सोची समझी साजिश के तहत गांव में भाईचारा खराब करना चाहती है।
समस्या का समाधान बातचीत से होना चाहिए
नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी सत्यवान सिंह गांव जमाल में पहुंचे तो किसानों की संख्या बढ़ती देख उन्होंने उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया तब डीएसपी धर्मवीर सिंह भी जमाल पहुंचे और पुलिस की दो टुकड़ियों तैनात कर दी। किसानों के बढ़ते विरोध के चलते बैठक में भाजपा नेता आदित्य चौटाला व रामचंद्र कंबोज को भी पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुंचे। बीजेपी मंडल सह प्रभारी अमर सिंह व जगतपाल ने कहा कि बैठकों का विरोध करने की बजाय किसानों को बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए तथा समस्या का समाधान बातचीत से ही किया जाना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।