किसानों ने किया थाने पर विरोध प्रदर्शन

Aurangabad News
Aurangabad News : किसानों ने किया थाने पर विरोध प्रदर्शन

किसान से अभद्रतापूर्ण व्यवहार पर जताई नाराजगी | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Aurangabad News: भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को थाना पहुंँचकर विरोध प्रदर्शन किया और थाना परिसर में पंचायत की। किसानों का कहना था कि अपनी निजी समस्या को लेकर थाने पहुंँचे कृषक ओमवीर सिंह मास्टर निवासी ग्राम मुक्तेसरा पूर्व प्रधान के साथ थाना प्रभारी ने दुर्व्यवहार करते हुए जेल भेज देने की धमकी दी। इसे किसान सहन नहीं करेंगे थाना प्रभारी की गैर मौजूदगी में किसानों ने 18 मई तक किसानों से माफी मांगने अथवा सी ओ कार्यालय पर धरना देने की बात कही है। Bulandshahr News

किसान पंचायत की अध्यक्षता सुखवीर सिंह बौंदरा ने की तथा इसका संचालन ब्लॉक अध्यक्ष हरवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर रवि सैनी, मनीकरन चौधरी, जौनी चौधरी, सुशील अनहैडा, नेपाल चौधरी, हरीश शर्मा, कलुआ सिंह, जितेन्द्र सैनकी,भोपाल सिंह लोकेश गूर्जर, हरीनारायण राजकिशोर शर्मा, प्रेमपाल दौलताबाद, किशन पाल सिंह, जगदीश प्रधान आदि अनेक किसान मौजूद रहे। Bulandshahr News

थाना प्रभारी ने फोन पर बताया कि ग्राम मुक्तेसरा में दो किसानों के बीच चकरोड को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों को बताया गया था कि लेखपाल की रिपोर्ट पर ही उचित कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने किसी के साथ दुर्व्यवहार करने अथवा जेल भेजने की धमकी को निराधार बताया है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– किसानों की समस्याओं का जल्द विधिसंगत निस्तारण कराया जायेगा: राजेश कुमार सिंह