सरसा (सच कहूँ न्यूज)। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोमवार को एक बार फिर किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल वे चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय प्रांगण में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने पहुंचे थे। उपमुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की सूचना मिलते ही कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान सुबह से ही सरसा बाइपास रोड स्थित यूनिवर्सिटी गेट के आगे इकट्ठा होना शुरू हो गए। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए। यूनिवर्सिटी गेट के आगे बैरिकेड्स लगाकर साथ ही भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात किया गया। इसके अलावा पुलिस द्वारा दंगारोधी वाहन भी तैनात किए गए। एसडीएम जयवीर यादव, डबवाली डीएसपी कुलदीप बैनीवाल, डीएसपी संजय सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी विक्रमजीत सिंह, महिला थाना प्रभारी सीमा सोढ़ी मौजूद रहे। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मुख्य गेटों के आगे पुलिस जवान तैनात रहे और सीडीएलयू परिसर के अंदर किसी को नहीं जाने दिया गया।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंचे किसानों ने कहा कि चौ. देवीलाल को किसानों का मसीहा कहा जाता है। उनके नाम पर वोट लिए गए। किसानों के नाम पर बीजेपी के खिलाफ प्रचार करके वोट लिए गए। उनके पोते दुष्यंत चौटाला बीजेपी की गोद में खेल रहे हैं और किसानों के वोट लेकर किसानों की खिलाफत कर रहे हैं। इस दौरान किसानों ने भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आगमन के चलते बरनाला रोड पर भूमणशाह चौक से डिप्टी सीएम के आवास की ओर जाने वाले रास्ते पर भी पुलिस द्वारा बेरिकेड्स लगाए गए है। दोनों तरफ पुलिस बल तैनात रहा। वाहनों का आवागमन बंद रहा। चौटाला हाउस के निकट भी पुलिस बल तैनात रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।