बारिश होने के पांच दिन बाद भी नहीं निकला सड़कों से पानी | Mansa News
मानसा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Mansa News: मानसा शहर की सड़कें बारिश होने के पांच दिन भी जोहड़ बनी हुई हैं। शहरवासियों को घरों से निकलने के लिए रास्ते बंद हैं। हालात यह हैं कि मानसा शहर दो हिस्सों में बंट चुका है। क्योंकि अंडरब्रिज में पानी नहीं निकला है व फाटक काफी समय तक बंद रहता है। प्रशासन की इस जल निकासी के दावों की पोल खोलने के लिए सोमवार को किसानों ने सड़क पर जमा पानी में धान लगाकर अनोखे ढंग से रोष प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार मानसा में 5 दिन पहले भारी बारिश हुई थी व सड़कों पर स्थिति आज भी इसी तरह की है जैसे कुछ समय पहले ही बारिश हुई हो। सबसे अधिक बुरा हाल तिन्न कोनी व अंडरब्रिज का है। डिप्टी कमिश्नर की रिहायश तिन्न कोनी पर है, जिनके घर के नजदीक पानी ही पानी जमा है लेकिन उनके द्वारा अभी निकासी नहीं करवाई गई है। हालात यह बने हुए हैं कि पानी से डरते लोग दूसरों रास्तों से आ-जा रहे हैं, जिससे शहर में वाहनों का जाम लगा रहता है। प्रशासन व स्थानीय नगर कौंसिल की इस घोर लापरवाही से परेशान भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा (बुर्ज गिल) से संबंधित किसानों ने सड़क पर जमा पानी में धान की फसल लगाकर अलग तरीके से प्रदर्शन किया। Mansa News
किसान राजपाल सिंह ने कहा कि सीवरेज की सफाई के लिए करोड़ों रूपये आते हैं लेकिन जब बारिश आती है तब करोड़ों रूपये व प्रशासन की पोल खुल जाती है क्योंकि सड़कों पर पानी नहीं निकलता, वहीं महिला किसान नेता शिन्दरपाल कौर ने केहा कि आज सड़क पर जमा पानी में धान लगाकर प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया गया है। उन्होंने कहा कि 5 दिनों से पानी जमा था व पानी तो धान की फसल लगाने के लिए खेतों में रोका जाता है। इसलिए सड़क पर जमा पानी में धान लगाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कह कि लोगों को परेशानियां आ रही हैं। लेकिन किसी भी अधिकारी के कानों पर जंू तक नहीं रेंग नहीं रही। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के अंदर इस मुश्किल का हल नहीं हुआ तो वह जिला स्तरीय प्रदर्शन करेंगे। Mansa News
पानी निकासी के प्रयास किए जा रहे: एडीसी
जायजा लेने पहुंचे एडीसी मानसा निर्मल ओसेपचन ने कहा कि पानी की निकासी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं व जल्द ही रास्ता साफ कर दिया जाएगा। अंडरब्रिज का जिक्र करते उन्होंने कहा कि मोटरें पानी में डूब गई हैं व वहां से पानी निकालने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:– खेत में मिले जानवर के पंजों के निशान से आशंकित ग्रामीण