मुआवजे को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
- दो साल पहले ओलावृष्टि में नष्ट हुई गेहूं की फसल का मांगा मुआवजा
- नायब तहसीलदार ओमप्रकाश व गढ़ी थाना प्रभारी मंदीप सिंह ने किसानों को समझाकर जाम खुलवाया
नरवाना(सच कहूँ न्यूज)। शुक्रवार को कालवन गांव के किसानों ने एक फिर दो साल पहले ओलावृष्टि में नष्ट हुई गेहूं की फसल के मुआवजे को लेकर नरवाना-टोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। दो घंटे बाद जाम लगने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ओमप्रकाश व गढ़ी थाना प्रभारी मंदीप सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाबुझा कर जाम खुलवाया।
किसानों ने तहसीलदार के सामने कहा कि दो साल पहले ओलावृष्टि में उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई थी। जिससे प्रशासन के अधिकारी व सरकार अच्छी तरह वाकिफ है, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी पीड़ित किसानों को अपनी फसल का मुआवजा नहीं मिल पाया। जिसके चलते किसानों ने रोष स्वरूप जाम लगा दिया।
किसानों ने बताया कि मुआवजे के लिए वे कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं। लेकिन अधिकारी झूठे आश्वासन देकर उन्हे घर भेज देते हैं इनका कहना है कि सरकार व प्रशासन ने मुआवजा देने की बजाय किसानों को बार बार प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटने के लिए मजबूर किया।
राहगीर रहे परेशान
कालवन गांव में लग जाम के कारण नरवाना-टोहाना मार्ग के यात्रियों को दो घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसानों ने सड़क पर अवरोधक डालकर वाहनों को रोक रखा था। जिससे कोई भी वाहन कालवन गांव से होते हुए नरवाना नहीं पहुंच सका। दो घंटे बाद पुलिस ने सड़क पर अवरोधकों को हटवाकर जाम में फंसे वाहनों को चलता किया।
नुकसान की रिपोर्ट भेजी हुई है : नायब तहसीलदार
नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ने किसानों को आश्वासन दिया कालवन गांव में ओलावृष्टि से जो नुकसान हुआ था उसकी रिर्पोट सबंधित अधिकारियों के पास भेजी गई है। अधिकारियों के आदेश आते ही आप किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।