भारी संख्या में पुलिसबल रहा तैनात
-
खाद लेने के लिए भी लंबी-लंबी लाइनों में मजबूर किए किसान : बजाड़
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। शनिवार को भिवानी में एक बार फिर कृषि मंत्री जेपी दलाल को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा, लेकिन किसानों ने डटकर कृषि मंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया। बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 11 माह से लगातार धरने पर बैठे हैं। इस दौरान किसान मोर्चा के आह्वान पर संघर्षरत्त किसानों ने भाजपा-जजपा के नेताओं का बहिष्कार का ऐलान किया हुआ है।
किसानों को संबोधित करते हुए बलबीर सिंह बजाड़ ने कहा कि किसान पिछले 11 माह से लगातार धरनारत्त हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांगों को मानने की बजाय पूंजपीतियों को फायदा पहुंचाने की जुगत में जुटी रहती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के आंदोलन को दबाने व किसानों का डराने के लिए हर प्रकार के औच्छे हथकंडे अपना लिए, लेकिन किसान सरकार के इन हथकंडों से न तो डरेंगे और न ही अपने संघर्ष से पीछे हटेंगे तथा जब तक तीन कृषि कानून खत्म नहीं हो जाते, तब तक ऐसे ही भाजपा-जजपा नेताओं का विरोध करते रहेंगे। बजाड़ ने कहा कि आज किसानों को खाद लेने के लिए लंबी-लंबी लाईनों में लगना पड़ रहा है। खेतों से बरसाती पानी की निकासी के कोई प्रबंध नहीं है। मंडियों में बाजरे का उचित मुआवजा नहीं मिला रहा तथा धान का उठान ना होने से भी किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए, किसानों के समक्ष आने वाली समस्याओं का समाधान करवाएं।
इस अवसर पर कामरेड ओमप्रकाश, गंगाराम श्योराण, महाराज सदानंद सरस्वती, सुनील श्योराण, अजीत धनाना, दलीप सांगवान, संदीप सिवाच मिताथल, कमल प्रधान, बलवान पार्षद, राजसिंह जताई, अनिल शेषमा, जगदीश हुई, नरेंद्र धनाना, राजेश प्रेमनगर, प्रवीण बूरा, सहित अनेक किसान मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।