Rajasthan News: राजस्थान के इन 20 जिलों के किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, अब ये मिलेगी सुविधा

Rajasthan News
Rajasthan News: राजस्थान के इन 20 जिलों के किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, अब ये मिलेगी सुविधा

Rajasthan News: झुंझुनू (सच कहूँ ब्यूरो)। राजस्थान में झुंझुनू जिले के किसानों के लिए राहत की खबर है, पहली बार जिला मुख्यालय पर फसलों एवं बगीचों के लिए एग्रो क्लिनिक खोला जाएगा। कृषि विभाग के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि शुरूआती चरण में 20 जिलों में बनाए जाने वाले एग्रो क्लिनिक के लिए जगह का चयन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आमतौर पर फसलों में होने वाले कीट रोगों के कारण अक्सर किसानों को नुकसान हो जाता है। फिलहाल यह सुविधा केवल जयपुर और जोधपुर जिले में ही उपलब्ध है। जिला मुख्यालय पर यह सुविधा शुरू किए जाने से यहां के हजारों किसान फसलों में होने वाले संक्रमण एवं कीट रोगों की समय पर जांच करवा सकेंगे।

सूत्रों ने बताया कि राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों में विषय विशेषज्ञों की सुविधा है, लेकिन जिला स्तर पर किसानों को इनकी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में अधिकतर अंधाधुंध उर्वरक एवं कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे किसानों को फायदा होने के साथ आमजन की सेहत को नुकसान होता है। ऐसे में कृषि आयुक्तालय ने जिला स्तर पर विशेषज्ञों की सुविधा पहुंचाने के लिए एग्रो क्लिनिक खोलने की कवायद शुरू की है। इसके लिए पौध व्याधि और कृषि अनुसंधान अधिकारी कीट के पद स्वीकृत कर दिए गए हैं। एग्रो क्लिनिक पर करीब 11 लाख रुपये की लागत आएगी। क्लिनिक में विशेषज्ञ कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। सब कुछ ठीक रहा तो इस वित्त वर्ष में किसानों को यह जांच सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। कृषि विभाग की ओर से दूसरे चरण में इस सुविधा से वंचित रहने वाले जिलों में यह जांच सुविधा शुरू की जाएगी। झुंझुनू के अलावा चूरू, सीकर, जयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, धौलपुर, दौसा, टोंक, बीकानेर, पाली, उदयपुर, हनुमानगढ़, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, जोधपुर, कोटा और श्रीगंगानगर जिले में भी एग्रो क्लिनिक खोले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here